राजस्थान/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- जयपुर के हवा महल के बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने एक बार फिर से एक देश एक कानून की मांग को हवा दी है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि एक विशेष समुदाय केवल बच्चे पैदा करने में लगा हुआ है। विधानसभा में भी ऐसे लोग हैं जो 3-4 बेगम रखे हुए हैं। ये हम नहीं चलने देंगे, जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून आना चाहिए। जब संविधान के तहत सभी को योजनाओं के लाभ मिल रहे हैं तो सभी पर एक ही कानून लागू होना चाहिए।
जयपुर के हवा महल क्षेत्र से बीजेपी के विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने एक बार फिर से एक देश एक कानून की मांग की है। यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता पर बीजेपी विधायक ने कहा कि जब देश में सभी को योजनाओं का समान रूप से लाभ मिल रहा है तो ऐसे में कानून एक क्यों न हो? उन्होंने समुदाय विशेष को टारगेट करते हुए कहा कि एक पक्ष के लिए कानून है वह एक ही शादी करे और विपक्ष इसका पालन कर रहा है। वहीं दूसरा पक्ष है जो 4 बेगम रखकर 36 बच्चे पैदा कर रहे हैं।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार