
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/ नई दिल्ली/ नजफगढ़/ शिव कुमार यादव/ भावना शर्मा/-रविवार शाम करीब 5 बजे नजफगढ़ थाने के ठीक सामने जूस कॉर्नर की दुकान के नजदीक बाइक पर आए दो बदमाशों ने रंगदारी ना देने को लेकर एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून दिया बदमाश वारदात के बाद मौके से फरार हो गए वही प्रॉपर्टी डीलर को घायल अवस्था में विकास हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक को तीन गोली लगी थी हालांकि रंगदारी के मामले को लेकर पुलिस इंकार कर रही है पुलिस मामले की जांच में जुटी है अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा
सूत्रों के अनुसार नजफगढ़ थाने के सामने नीलवाल गांव के रहने वाले सुशील को मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी बताया जा रहा है कि मृतक अपने दो साथियों के साथ नजफगढ़ की टोडरमल कालोनी में स्थित सैलून की दुकान पर कटिंग कराने आया था और जब वह अपनी गाड़ी खड़ी कर सैलून की दुकान पर जा रहा था तब उसी समय सामने से बाइक आए दो अज्ञात बदमाशों ने उसे गोलियों से भून दिया मृतक को 3 गोलियां लगी बताई जा रही है हालांकि मौके पर 4 गोलियों के खोल बरामद हुए हैं स्थानीय पुलिस , क्राइम टीम व स्पेशल स्टाफ की टीमें मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान के लिए आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जुटाई जा रही हैं, व अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
यहां यह भी बता दें कि नजफगढ़ क्षेत्र में बदमाश पूरी तरह बेखौफ हो चुके हैं। और रंगदारी मांगने के लिए व्यापारियों को डरा धमका रहें हैं। इतना ही नहीं जो उनकी बात नहीं मान रहे हैं उन पर गोलियां भी चला रहे हैं। जिस कारण लोगो में काफी दहशत है और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था से लोगों का विश्वास उठ गया है। नजफगढ़ थाने के पास हुई इस गोलीबारी की वारदात से न केवल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है बल्कि बदमाशों के बेखौफ होने की सच्चाई भी सामने आ गई है। क्षेत्र में हो रही इन वारदातों के पीछे नीरज बवानिया व काला जठेड़ी गिरोह का हाथ बताया जा रहा है। लेकिन इस हत्या के पीछे किसका हाथ है इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।
More Stories
दिल्ली में अतिक्रमण पर कार्रवाई: जेलरवाला बाग की एक हज़ार से ज़्यादा झुग्गियां ढहीं गई
हरियाणा की मशहूर मॉडल शीतल की गला रेतकर हत्या, नहर से मिला शव
तेहरान में दहशत का माहौल: इज़रायली हमलों के बाद शहर छोड़कर भाग रहे लोग, सड़कों पर भारी जाम
इंद्रायणी नदी पर 30 साल पुराना पुल ढहा: अब तक 4 की मौत, 40 के बहने की आशंका
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप द्वारा “योग विक महोत्सव” का आयोजन – प्राणायाम व आसनों से दिया स्वस्थ जीवन का संदेश
हमारे बच्चों को न्याय दो”: डीपीएस द्वारका की मनमानी के खिलाफ जंतर-मंतर पर गरजे अभिभावक