
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/-पालम 360 खाप के नवनियुक्त प्रधान सुरेन्द्र सौलंकी का बुधवार को दिचाऊं गांव की चैपाल में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर दिचाऊं व नंगली गांव की सरदारी ने सुरेन्द्र सौलंकी को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया व पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने शाॅल भेंट कर उन्हे सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान सुरेन्द्र सौलंकी ने कहा कि वह दिल्ली देहात के लोगों की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे तथा समाज की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।
बुधवार को पालम 360 खाप के नवनियुक्त प्रधान सुरेन्द्र सौलंकी का दिचाऊ कला की पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने स्वागत करते हुए कहा कि चैधरी रामकरण सौलंकी अब हमारे बीच नही है। हमें उनके असामयिक जाने का बहुत दुःख है। हम अपने दिवंगत प्रधान की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। उन्होने कहा कि उन्हे उम्मीद है कि हमारी सरदारी के नये प्रधान हमेशा लोगों की व समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। आज हम उनके दिचाऊ गांव में पधारने पर उनका स्वागत करते है। इस बैठक की अध्यक्षता जगबीर सिंह दिचाउं ने की तथा लोकेश ठेकेदार, सतीश नंबरदार, गंगादत्त, परमानंद, राजसिंह व अशोक नंबरदार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रधान सुरेन्द्र सौलंकी को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। अपने सम्मान पर भावुक हुए सुरेन्द्र सौलंकी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि दोनों गांवों ने हमेशा ही उनके पिता को पूरा सहयोग व सम्मान दिया है और वह उम्मीद करते है कि गांव अब उन्हे भी वही सम्मान व सहयोग देगा। इस मौके पर गंगादत्त, जगबीर सिंह व लोकेश ठेकेदार ने भी लोगों को सम्बोधित किया तथा बताया कि दोनो गांवों ने नवनियुक्त प्रधान सुरेन्द्र सौलंकी को अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है। वहीं लोकेश ठेकेदार ने दिचाऊ गांव की गऊशाला की जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए सभी से आग्रह किया तथा प्रशासन से भी इस संबंध में बात करने का सुझााव भी रखा। ग्रामीणों ने सुरेन्द्र सौलंकी के अपने पिता की जगह पालम 360 खाप को प्रधान बनाये जाने का स्वागत किय और इस पर सर्वसम्मति बनाने का आश्वासन भी दिया।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया