
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- विदेशी कंपनियों से कारोबार के नाम पर अपने पार्टनर से 8.50 करोड़ (11.95 यूएस डॉलर) की ठगी करने के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गोमती नगर, लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान तेज बहादुर रॉय उर्फ टीबी रॉय (51) के रूप में हुई है। टीबी रॉय ने टेक्सटाइल इंजीनियर है। फिलहाल उसके खिलाफ ठगी के अलावा चेक बाउंस के कुल 39 मामले दर्ज हैं। वर्ष 2006 से वह फरार था। अलग-अलग पांच मामलों में टीबी रॉय को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया हुआ था। फिलहाल आरोपी मध्य प्रदेश और यूपी के सोनभद्र में माइन चला रहा था। हजरतगंज, लखनऊ में रामेश्वरम माइंस के नाम से इसका रजिस्टर्ड ऑफिस भी है।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि वर्ष 2003 में आरोपी टीबी रॉय ने दिल्ली के सरोजनी नगर निवासी अश्विनी दीवान से 11.95 यूएस डॉलर ठग लिए थे। आरोपी ने अश्विनी को झांसा दिया कि उसने एक विदेशी कंपनी से घेरलू सामान भेजना का बड़ा ऑर्डर मिला है। इतना बड़ा ऑर्डर वह अकेले पूरा नहीं कर सकता है। आरोपी ने विदेशों में सामान भेजने के नाम पर अश्विनी से साढ़े आठ करोड़ से अधिक की रकम ठग ली। टीबी रॉय ने ललिल मिश्रा और संजय तिवारी नामक लोगों के साथ मिलकर कई फर्जी कंपनियों में रुपये इधर से उधर कर गायब कर दिए। पीड़ित अश्विनी की शिकायत पर सरोजनी नगर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ। इस मामले में कोर्ट ने 12 दिसंबर 2013 को टीबी रॉय को भगोड़ा घोषित कर दिया। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपी टीबी रॉय के खिलाफ इसी तरह के कई मामले लाजपत नगर, कृष्णा नगर, कालकाजी, न्यू फ्रेंड्स कालोनी और गोविंदपुरी थाने में दर्ज हैं।
लोकल पुलिस के अलावा अपराध शाखा की टीम ने भी आरोपी की तलाश शुरू की। एसीपी अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, एसआई अरुण सिंघु व अन्यों की टीम ने आरोपी की जानकारी जुटाना शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी गोमती नगर, लखनऊ में छिपा हुआ है। पुलिस की टीम ने शुक्रवार को गोमती नगर से आरोपी टीबी रॉय को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि दिल्ली के कालजी एक्सटेंशन में उसका अपना फ्लैट है। वह चैलापुर, वाराणासी का रहने वाला है। पोस्ट ग्रेजुएशन करने के अलावा टीबी रॉय ने टेक्सटाइल से इंजीनियरिंग की है। 2006 के बाद से वह कभी किसी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। फिलहाल वह मध्य प्रदेश और सोनभद्र यूपी में मान्य चला रहा था।
More Stories
आईपीएल की तरह महिला प्रीमियर लीग में भी बढ़ेगी टीमों की संख्या टूर्नामेंट को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी
तीन साल से बात करते थे दिलीप और प्रगति, कारोबारी की जिद के आगे झुका परिवार
सपा सांसद के घर करणी सेना का हमला, बुलडोजर से तोड़फोड़, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल
बीआरसी कर्मी की रहस्यमयी मौत, चार मंजिला मकान के नीचे मिली लाश
बिहार में वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासत गरमा गई
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,