
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/मुंबई/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मोती नगर के विधायक शिवचरण गोयल की आवाज निकालकर पार्टी फंड के नाम पर छह लाख रुपये की ठगी करने वाले ठग को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि आरोपी विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री बनकर कई लोगों से ठगी कर चुका है। उसके खिलाफ पंजाब के जालंधर में दो मामले, संगरूर में एक मामला और छत्तीसगढ़ के रायपुर में ठगी का एक मामला दर्ज है। अभी तक की जांच में पचास लाख रुपये की ठगी करने की बात सामने आई है।
जिला पुलिस उपायुक्त उर्विजा गोयल ने बताया कि आरोपी की पहचान भलिंदर पाल सिंह के रूप में हुई है। मूलतरू देहरादून उत्तराखंड का रहने वाला आरोपी मुंबई में जूते की दुकान चलाता है। आवाज बदलने में माहिर भलिंदर उत्तराखंड के एक कारोबारी का बेटा है। फरवरी माह में मोती नगर थाना क्षेत्र में मनी एक्सचेंज का काम करने वाले राजेश खेड़ा ने ठगी की शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि किसी ने विधायक शिवचरण गोयल की आवाज में उससे बात की और पार्टी फंड के लिए छह लाख रुपये बैंक खाते में जमा करने के लिए कहा। लेकिन विधायक से बात होने पर उन्होंने ऐसी कोई कॉल करने से मना कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मोती नगर थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने मामले की जांच शुरू की। उसके फोन लोकेशन के जरिए पुलिस को पता चला कि वह मुंबई में मौजूद है। जहां पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस तरह से घटना को अंजाम देने वालों की जांच करने पर पुलिस को भलिंदर के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने उसके फेसबुक प्रोफाइल को खंगाला तो पता चला कि वह मोहाली पंजाब में रह रहा है। इसके बाद पुलिस टीम मोहाली पहुंची। लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला। जांच में पता चला कि वह दस साल पहले यहां से जा चुका है। पुलिस ने उसके फेसबुक के दोस्त के माध्यम से उसके पिता का नंबर लिया और फिर भलिंदर का दोस्त बनकर उसके पिता से बात की और उसके बारे में जानकारी ली। साथ ही उसका मोबाइल नंबर ले लिया।
पूछताछ में पता चला कि वह टीम बंग्लो रोड अंधेरी वेस्ट मुंबई में जूते की दुकान करता है। पुलिस टीम तुरंत मुंबई पहुंची। दो दिनों तक भलिंदर ने दुकान नहीं खोला, लेकिन तीसरे दिन पुलिस ने उसे दुकान से गिरफ्तार कर लिया। भलिंदर के पिता उत्तराखंड के देहरादून में रहते हैं। वह आढ़ती हैं। वह आलू व प्याज की आपूर्ति करते हैं। भलिंदर अपने पिता के साथ कुछ दिनों तक काम किया। लेकिन उसकी लापरवाही से उसे घाटा होने लगा। इसके बाद वह मुंबई चला गया। इसके बाद वह ठगी की वारदात को अंजाम देने लगा। पूछताछ में उसने बताया कि वह मनी एक्सचेंजर और ट्रैवल एजेंट को निशाना बनाता था, क्योंकि उसे पता था कि दोनों पुलिस से शिकायत नहीं करते हैं। ठगी करने के लिए वह यूट्यूब पर उस इलाके के प्रभावशाली व्यक्ति की वीडियो देखता था और फिर उनकी आवाज निकालकर पैसे की मांग करता था।
More Stories
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
वित्त मंत्री ने लोकसभा में पेश किया नया इनकम टैक्स बिल, सलेक्ट कमेटी को भेजा जाएगा
आरजेएस के पाॅजिटव ब्राॅडकास्ट ऑन ह्वील्स का फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म, नोएडा में लोकार्पण
एमसीडी बजट में आप के मुखिया व मेयर गांवों के लिए रियायतें दें: पंचायत संघ
आईओआरडी के सहयोग 20 दिवसीय आरजेएस पीबीएचस दुर्लभ रोग जागरूकता अभियान प्रारंभ हुआ.
एलबीएस संस्कृत विश्वविद्यालय में महर्षि अगस्त्य महोत्सव का भव्य आयोजन