हर्षित सैनी/रोहतक/ नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- वैश्य कॉलेज रोड स्थित जैन बगीची में एलपीएस के संस्थापक स्व. सेठ बिमल प्रसाद जैन की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल भण्डारे एवं कंबल शाल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि आज सुबह वैश्य कॉलेज रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन बगीची में उनके समाधि स्थल पर एलपीएस बौसार्ड के एम.डी. राजेश जैन, विजय जैन एवं परिवार द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा पर सभी ने पुष्प अर्पित किए व दीपक व मोमबत्ती जलाई व दिंगबर जैन मंदिर के सभी ने दर्शन किए। परिवार के द्वारा नमोकार महामंत्र, मेरी भावना, आदिनाथ भगवान का चलीसा, अलोचना पाठ, विनय पाठ, भगवान पारसनाथ जी की स्तृति की गई। इसके अतिरिक्त कई जगहों पर परिवार द्वारा भण्डारों का आयोजन किया गया और काफी संख्या में खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त जनसेवा संस्थान में भी प्रार्थना सभी की गई। इस मौके पर भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली रोड पर स्थित बी.पी. जैन स्कील डेवलपमैंट सैंटर में उद्योगपति विजय जैन, राजेश जैन व परिवार के द्वारा स्व. सेठ बिमल प्रसाद जैन के चित्र के समक्ष माला अर्पित की व भारी मात्रा में कंबल, शाल जरूरतमंदों महिलाओं व पुरूषों को बांटे गए और इसके उपरान्त विशाल अटूट भण्डारा लगाया गया। जिसमें हजारों की संख्यों में लोगों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर उद्योगपति विजय जैन, उद्योगपति राजेश जैन दीपा जैन, संध्या जैन, समृद्धि जैन, उमा शर्मा, राज कुमार शर्मा, सिद्धार्थ जैन, मीडिया प्रभारी राजीव जैन, शैलेंद्र जैन, अरूण जैन, अनिल लोहिया, बिमला देवी जैन, सुरेश सेठ, डा. वी.के. जैन, अनिल जैन, सन्नी निझावन, गौरव जैन, अनिल जैन, सरिता जैन, बलजीत राय जैन, र शांति जैन व शहर के गणमान्य व्यक्ति प्रमुख रूप से मौजूद थे व सभी ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
More Stories
‘SYL का पानी हमें मिलना चाहिए’ एसवाईएल के मुद्दे पर बोले सीएम नायब सैनी
दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत, परिचालक की हुई मौत
15वीं हरियाणा विधानसभा के पहले सत्र को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया संबोधित, कहा- जन कल्याण पर केंद्रित निर्णयों का एक नया अध्याय शुरू करेगी
एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया प्रमुख ब्रांडों के मिलावटी और नकली देसी घी बनाने के रैकेट का भंडाफोड़
बिजली, पानी और डीएपी की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी – राज्यसभा सांसद किरण चौधरी
फोन करके दोस्तों ने बुलाया गांव, पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप