मुंबई/नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म पानीपत रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म में कृति सेनन के डायलॉग पर पेशवा बाजीराव के वंशज ने आपत्ति जताई है। मामले में पेशवा बाजीराव के वंशज शादाब अली ने पानीपत के निर्माताओं को एक नोटिस भेजा है। इस नोटिस के मुताबिक कृति सेनन का डायलॉग मस्तानी और पेशवा को बदनाम करता हैं।
ट्रेलर में कृति अर्जुन कपूर से कहती है, मैने सुना है जब पेशवा अकेले मुहिम पर जाते है तो एक मस्तानी के साथ लौटते हैं। विवाद इसी डायलॉग को लेकर है। हालांकि मेकर्स की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। इस फिल्म पर कहानी की चोरी का आरोप लगा था। इस बारे में फिल्म के निर्देशक, निर्माता और फिल्म की वितरक कंपनी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इससे पहले पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चैधरी ने भी फिल्म को लेकर आपत्ति जताई थी। उनका आरोप था कि फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की गई है। फवाद चैधरी का कहना था कि पानीपत में मुसलमान शासक को जालिम दिखाने के लिए इतिहास को तोड़ मरोड़ दिया गया है। पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित इस फिल्म में अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त मुख्य किरदार में हैं। जहां अर्जुन मराठा पेशवा सदाशिव राव भाऊ की भूमिका में हैं तो वहीं संजय दत्त, अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभा रहे हैं। आशुतोष गोवारिकर की यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होनेवाली है।
More Stories
सलमान खान का 59वां जन्मदिन: ‘सिकंदर’ के फर्स्ट लुक और बड़े ऐलान की हो सकती है घोषणा
मुंबई में प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश का सनसनीखेज खुलासा, महिला गिरफ्तार
“आंख से आंख मिलाने से बचें नहीं…”, तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने तोड़ी चुप्पी
“मैंने अपनी को-स्टार को डेट किया है…” विजय देवरकोंडा ने रश्मिका संग अफेयर की अफवाह से उठाया पर्दा
हेराफेरी पार्ट 3 की शूटिंग शुरु! इन तीन स्टरों को साथ देख फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट
‘माफी या 5 करोड़’, सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स कर्नाटक से गिरफ्तार