नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन जोकि पिछले 9 महिने से लाखों एसएससी जीडी मेडिकल फिट युवा एसएससी उम्मीदवारों की शीघ्र नियुक्ति को लेकर बराबर जिला कलैक्ट्रेट के माध्यम से, सोशल व प्रिंट मीडिया व राजघाट से शांति पुर्ण तरीके से आवाज उठा रहे थे। उसका असर अब सरकार पर हो गया है। केंद्रीय सरकार ने 20 जनवरी को रिजल्ट घोषित करने का एलान कर दिया। लेकिन अभी भी भर्ती की स्थिति स्पष्ट नही होने के चलते पहले से तय 14 फरवरी का जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी केंद्रीय सरकार की होगी। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने 20 जनवरी की घोषणा को लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी व सभी भर्ती एजेंसियों को साधूवाद दिया है। अब देखना यह है कि क्या सरकार अपनी घोषणा पर अडिग रहती है या नही।
इस संबंध में महासचिव रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि महामहिम राष्ट्रपति जी, माननीय प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री अमित शाह व गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहेंगे, जिन्होंने एसएससी जीडी के तहत पैरामिलिट्री फोर्स में होने वाले सरहदी चैकीदारों कीे नियुक्ति ािक लेकर पत्र जारी करने की घोषणा कर दी है। नौडल एजेंसी सीआरपीएफ के डीजी साहिब को भी सेल्यूट कि उन्होंने कोविड के समय मेडिकल प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाया।
महासचिव ने ताज्जुब व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया कि सभी मेडिकल फिट युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा जिससे संशय की स्थिति बनी हुई है जबकि एक लाख ग्यारह हजार सिपाहियों के पद केंद्रीय सुरक्षा बलों में खाली पड़े हैं जिसका स्वयं श्री नित्यानंद राय जी गृह राज्य मंत्री ने संसद में बयान दिया था। 60 हजार वैकेंसी पहले से ही है तो नहीं लगता कि 25 हजार सिपाहियों को अलग से भर्ती करने में सरकार की बजट गड़बड़ाएगा। हां हजारों घरों में नए साल में जश्न अवश्य मनाया जाएगा। उन्होने उम्मीद की कि केंद्रीय सरकार व संबंधित एजेंसियां शीघ्र स्पष्टीकरण जारी करें ताकि युवाओं के मन में उठी तरह-तरह की भ्रांतियां दूर हो सके।
श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि अगर केंद्रीय सरकार सभी मेडिकल फिट युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी नहीं करती तो इसमें से ज्यादातर युवा तय सीमा की दहलीज पार कर जाएंगे जिसका कौन जिम्मेदार होगा। कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन पहले से तयशुदा कार्यक्रम 14 फरवरी को मेडिकल फिट युवाओं को लेकर जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी केंद्रीय सरकार की होगी
More Stories
सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से किया नामांकन, कहा- पिछले पांच सालों में…
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
महाकुंभ 2025 और मकर संक्रांति का वैज्ञानिक आधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन