नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ देहात में अपनी कार्यशैली व सादगी के बल पर राजनीतिक पकड़ बना चुके मास्टर मंजीत सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये है। वहीं गोपाल नगर वार्ड से दो बार चुनाव लड़ चुकी उनकी पत्नी राजेश कुमारी भी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई। आज उन्होने अपने कार्यालय में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता घनेश भारद्वाज व जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र लाकड़ा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होने की विधिवत घोषणा की। इस अवसर उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों व नजफगढ़ के विधायक एवं मंत्री कैलाश गहलोत की कार्यशैली से प्रभावित होकर यह निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि नजफगढ़ क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़कर मास्टर मंजीत सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की। वह पूरे एक दशक तक बिना किसी स्वार्थ के कांग्रेस पार्टी के साथ सशक्त कार्यकर्ता के रूप में जुड़े रहे। कांग्रेस ने पहली बार 2012 में उनकी पत्नी को दिचाउकलां वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ने का टिकट दिया। लेकिन राजेश कुमार कुछ वोटों के मामूली अंतर से हार गई। दूसरी बार कांग्रेस का टिकट नही मिल पाने व पार्टी में उपेक्षा के चलते उन्होने निर्दलिय के रूप में अपनी पत्नी को 2017 में गोपालनगर वार्ड से चुनाव लड़वाया लेकिन इस बार भी उन्हे सफलता हासिल नही हुई। लेकिन इस दौरान मास्टर मंजीत सिंह व उनका परिवार निस्वार्थ जनसेवा से जुड़ा रहा। उन्होने कोरोना काल में भी गरीबों व बेसहारा लोगों को सहारा दिया और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते रहे। मास्टर जी ने अपना जीवन जनसेवा से जोड़कर ही आगे बढाया है और जनसमस्याओं पर वह खुलकर बोले है और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए राजनेताओं व प्रशासन के साथ लौहा भी लेते रहे है। मास्टर मंजीत ने बताया कि जब आम आदमी पार्टी के विधायक कैलाश गहलोत ने नजफगढ़ की जलभराव की समस्या को दूर किया है तब से वह उनके काम के मुरीद हो गये।
सोमवार को मास्टर मंजीत सिंह ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने की विधिवत घोषणा की। हालांकि दो दिन पूर्व ही मास्टर जी ने आम आदमी पार्टी के मंत्री कैलाश गहलोत व जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र लाकड़ा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी लेकिन उसकी विधिवत घोषणा आज अपने कार्यालय में की। आज उनकी पत्नी राजेश कुमारी ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस अवसर पर पार्टी कें प्रदेश प्रवक्ता घनेश भारद्वाज, जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र लाकड़ा व जिला आबजर्वर विपिन राणा के साथ-साथ अनेका कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता ने उन्हे पटका व टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल होने की बधाई दी। इस अवसर पर मास्टर मंजीत सिंह ने कहा कि उन्होने आप पार्टी की जनहितैषी नीतियों व मंत्री कैलाश गहलोत की कार्यशैली से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की है। उन्होने कहा कि वह पूरी सत्यनिष्ठा के साथ पार्टी की गतिविधियों को चलायेंग व नीतियों को जन-जन तक पंहुचायेंगे। इसके साथ ही उन्होने सीएम केजरीवाल व मंत्री कैलाश गहलोत का पार्टी में शामिल करवाने को लेकर आभार प्रकट किया। नजफगढ़ विधायक व मंत्री कैलाश गहलोत ने मास्टर मंजीत व उनकी पत्नी राजेश कुमारी को पार्टी में शामिल होने पर बधाई देते हुए कहा कि मास्टर मंजीत को पार्टी उचित सम्मान देगी और उनके मार्गदर्शन व अनुभवों को पार्टी में अपनाया जाएगा।
हालांकि अब मास्टर मंजीत सिंह आम आदमी पार्टी के हो चुके है। जिसके तहत गोपालनगर वार्ड में उनके आम आदमी पार्टी में जाने को लेकर काफी चर्चाऐं चल रही है। लेकिन अब आम आदमी पार्टी में गोपालनगर वार्ड से टिकट की आस लगाये बैठे नेताओं की दिल की धड़कने बढ़ गई है। क्योंकि मास्टर मंजीत की कार्यशैली से सभी भलीभांति परिचित है। जिसकारण अब पार्टी को भी मास्टर मंजीत सिंह को लेकर काफी सोच विचार करना होगा। हालांकि पार्टी के जिला अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कर दिया है कि पार्टी में कोई भाई भतिजा वाद नही है पार्टी की नीतियां कर्मठ व साफ छवि के कार्यकर्ता को ही टिकट देती है। इस बार पार्टी का लक्ष्य निगम में बहुमत हासिल करना है जिसकारण पार्टी साफ छवि के समाजसेवियों व नेताओं को जोड़ने में कोई गुरेज नही कर रही है। उन्होने कहा कि मास्टर मंजीत के नजफगढ़ क्षेत्र से पार्टी में शामिल होने से न केवल पार्टी का जनाधार बढ़ेगा बल्कि पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं का भी उत्साह बढ़ेगा। मौके पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने मास्टर मंजीत से आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है के नारे भी लगाये। जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी में उनकी हैसियत क्या होगी।
More Stories
“सिरसा में मतदान करते हुए अशोक तंवर ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘इस बार कांग्रेस बनाएगी सरकार'”
“रोजाना कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और कॉफी से स्ट्रोक का खतरा 37% तक बढ़ सकता है: नई रिसर्च”
हरियाणा चुनाव: सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर हमला, बड़े मार्जिन से भाजपा की जीत का दावा
दिल्ली में बस मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर संग्राम
विश्व मुस्कान दिवस पर आरजेएस पीबीएच द्वारा कार्यक्रम आयोजित, हार्वे बाल को किया याद
दूध: सेहत के लिए संपूर्ण आहार और इसके विभिन्न प्रकारों के फायदे