जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को अमेरिका में मंजूरी,

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
March 24, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को अमेरिका में मंजूरी,

पहली बार आई एक खुराक वाली कोरोना वैक्सीन
NM News johnson and johnson vaccine

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/वाशिंगटन/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को सुरक्षित व प्रभावी बताया है। इसे फ्रीज में साधारण तापमान पर रखा जा सकेगा। इससे पहले अमेरिका में फाइजर व मॉडर्ना की वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है। 
कोरोना के कहर से जूझ रही दुनिया व खासकर अमेरिका के लिए अच्छी खबर है। महामारी से निपटने के लिए एक और बड़ी दवा कंपनी का टीका बनकर तैयार हो गया है। यह टीका जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने विकसित किया है। अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने इसके आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इसकी खास बात यह है कि अब तक तैयार किए गए टीकों की दो खुराक जरूरी है, लेकिन जॉनसन एंड जॉनसन के टीके की एक ही खुराक महामारी से बचाव कर सकेगी। 
अमेरिका में यह तीसरा टीका है, जिसे अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसे कोविड-19 संकट को समाप्त करने वाला एक और कदम बताया और कहा कि यह सभी अमेरिकी नागरिकों के लिए उत्साहजनक खबर है। हम जानते हैं कि जितने अधिक लोगों को टीका लगाया जाएगा, उतनी तेजी से हम इस वायरस से निपट पाएंगे, हम अपने मित्रों एवं प्रियजनों से मिल पाएंगे और अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर ला पाएंगे। उन्होंने लोगों से कोविड-19 के नए वेरिएंट के सामने आने पर पूरी एहतियात बरतने की अपील की।
जॉनसन एंड जॉनसन के टीके की दो खुराक के बजाए केवल एक खुराक की आवश्यकता होती है। इस टीकों को महीनों तक रेफ्रिजरेटर में सुरक्षित रखा जा सकता है। इस कंपनी के टीके को शनिवार को मंजूरी दी गई। अमेरिका में इससे पहले फाइजर और मॉडर्ना के टीकों को पिछले साल दिसंबर में मंजूरी दी गई थी। फाइजर और मॉडर्ना की दो सप्ताह में दो खुराक लगाए जाने की आवश्यकता होती है
जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी यूरोप और विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी अपने टीके के आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी हासिल करने की कोशिश कर रही है। सबसे पहले बहरीन ने बृहस्पतिवार को इसके इस्तेमाल को मंजूरी दी थी।
एफडीए की कार्यकारी आयुक्त जैनेट वुडकॉक ने कहा, जॉनसन एंड जॉनसन के टीके को मंजूरी दिए जाने से टीकों की उपलब्धता में विस्तार होता है। कोरोना वायरस रोधी टीकों का इस्तेमाल कोविड-19 को रोकने के लिए सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकीय तरीका है, जिसने अमेरिका में पांच लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है। एफडीए ने बताया कि उपलब्ध आंकड़े इस बात का स्पष्ट संकेत हैं कि जॉनसन एंड जॉनसन का कोविड-19 टीका संक्रमण को रोकने में प्रभावी हो सकता है।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox