नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/प्रदीप यादव/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पालम विहार में संचालित मेट्रो अस्पताल अब पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के समूह का हिस्सा बन गया है। रविवार से पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने आम जनता के लिए अपने अस्पताल के दरवाजे खोल दिए है। संचालन के पहले दिन ही अस्पताल ने क्षेत्र के लोगो के लिए फ्री जांच कैम्प लगवाया। इस कैम्प में सैकड़ो लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर सुविधा का लाभ उठाया। पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ अजीत गुप्ता ने कहा कि हम पालम विहार में पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स द्वारा आधिकारिक उद्घाटन के रूप में आज हम मरीजों का स्वागत कर खुश हैं। हम उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा देने के लिए 42 वर्षों से अधिक की विरासत लेकर आए हैं जो उच्च योग्य डॉक्टरों, नर्सों और प्रशासनिक कर्मचारियों की एक टीम के माध्यम से विशेष स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगा।
डॉ अंकित गुप्ता, प्रबंध निदेशक ने कहा कि हमारे पास कई विशिष्टताओं, स्मार्ट प्रौद्योगिकी, डॉक्टर हैं जो विभिन्न विषयों में विविध अनुभव रखते हैं। समूह की दीर्घकालिक दृष्टि है और 42 साल से अधिक की समृद्ध विरासत के साथ, पार्क समूह चिकित्सा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि हमारे पास सर्वश्रेष्ठ कार्डियक सेंटर और कैथ लैब, 250 बेड, 30़ सुपर स्पेशलिटी में से एक , 60 बेडेड आईसीयू (एनआईसीयू, पीआईसीयू, एमआईसीयू, एसआईसीयू और हार्ट कमांड) है।
अस्पताल के मुख्य प्रबंधक मनोज खन्ना ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि अब मेट्रो हॉस्पिटल पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स का हिस्सा बन गया है।उन्होंने कहा कि पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स 10 एनएबीएच अस्पतालों की एक अग्रणी श्रृंखला है और 40 साल का हेल्थकेयर का अनुभव हमारे पास है। मेट्रो अस्पताल, पालम विहार अब अत्याधुनिक चिकित्सा के साथ पालम विहार में विश्व स्तरीय सहयोगी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगा।मनोज खन्ना ने कहा कि हमारा अस्पताल नवीनतम स्मार्ट चिकित्सा उपकरणों से लैस हैं जिसमें उत्कृष्टता के पांच विशेष केंद्र शामिल हैं – कार्डियोलॉजी और कार्डियक सर्जरी कैथ लैब, न्यूरोलॉजी और स्पाइन सर्जरी, डायलिसिस, कैंसर देखभाल, हड्डी रोग और संयुक्त प्रतिस्थापन के साथ यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी और सभी विभागों के साथ डायबिटीज और एंडोक्रिनोलॉजी, मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों आपातकालीन चिकित्सा, फुफ्फुसीय दवा और माइनर और मेजर ओटी ब्लड सेंटर, 24/7 फार्मेसी जैसी सुविधाएं है। उन्होंने कहा कि 250 बेड का अस्पताल नवीनतम तकनीकों से लैस है।अस्पताल के मुख्य प्रबंधक मनोज खन्ना ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट पार्कहोस्पिटल डोट इन पर जाकर आप विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही अस्पताल ने आम जनता को किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए अस्पताल ने आपातकाल नं 9891424242 भी जारी कर दिया है।
More Stories
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
महाकुंभ 2025 और मकर संक्रांति का वैज्ञानिक आधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष जमई की कांग्रेस से अपील