नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/प्रदीप यादव/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भाजपा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड द्वारा आयोजित किसान चैपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किसानों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम में गुरुग्राम किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ लुहारी पहुँचे। जिसमें सभी ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रधानमंत्री का किसानों से सीधा संवाद टीवी पर देखा व सुना।
इस अवसर पर विरेन्द्र यादव ने अपने सम्बोधन मे कहा कि जो किसान दिल्ली बोर्डर पर धरने पर बैठे है वह किसान पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रायोजित धरना है। किसानों की मुख्य मांग एम एस पी और मंडी से बाहर खरीद पर भी टैक्स लगे जिसे सरकार लिखित में देने को तैयार है परन्तु अब किसान देश द्रोही केस मे बन्द मुल्जिमों को छोडने और धारा 370 को खत्म करने की मांग करने लगे हैं। धरने पर पिज्जा ओर मसाज सेंटर्स खुले हुए है। किसान कभी मसाज नहीं कराता, पिज्जा नहीं खाता दालरोटी खाने वाला है । आज माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक बटन दबाकर 9 हजार करोड़ किसानों के खाते में सीधा 20 हजार करोड़ रुपये भेज दिया है। जबकि कांग्रेस के राज में किसानों को फुटी कोड़ी भी नहीं मिलती थी। हरियाणा में मनोहरलाल सरकार ओर केन्द्र में मोदी सरकार किसान हितैषी सरकार है। देश का प्रधानमंत्री कभी किसानों का अहीत नहीं होने देगा और सभी किसान संघठनों को भी देश के प्रधानमंत्री पर विश्वास करना चाहिए।
More Stories
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
महाकुंभ 2025 और मकर संक्रांति का वैज्ञानिक आधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन
दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष जमई की कांग्रेस से अपील
कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने शाह के बयान पर किया पलटवार