बिना किसी नेटवर्क और इंटरनेट के 5 किलोमीटर तक बात कर सकते हैं यह लेटेस्ट वॉकी-टॉकी

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
January 20, 2026

हर ख़बर पर हमारी पकड़

बिना किसी नेटवर्क और इंटरनेट के 5 किलोमीटर तक बात कर सकते हैं यह लेटेस्ट वॉकी-टॉकी

नजफगढ़ मेट्रो न्यूज / नई दिल्ली  / मानसी शर्मा –  बड़े घरों में सिक्योरिटी गार्ड्स के पास या फिर जिन लोगों के बिजनेस हैं वो अपने कर्मचारियों से बातचीत करने के लिए Walkie Talkie का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल इसे इस्तेमाल करने के लिए न ही इंटरनेट की जरूरत पड़ती है, न ही नेटवर्क की जरूरत पड़ती है और न ही किसी रिचार्ज प्लान की जरूरत पड़ती है। आपको अगर लगता है कि ये काफी महंगे होते हैं तो आप गलत हैं। वो कुछ साल पहले के बात हुआ करती थी जब Walkie Talkie को खरीदना आपके बजट से बाहर चला जाता था, हालांकि अब आपको इसे खरीदने के लिए बजट बनाने की जरूरत नहीं है। आप बेहद ही किफायती कीमत में इसे खरीद सकते हैं। अगर आपको भी अपने घर की सिक्योरिटी के लिए या बच्चों के लिए Walkie Talkie खरीदना है तो आज हम आपके लिए इनका बेहद ही किफायती और तगड़ा ऑप्शन लेकर आए हैं।

ये है बेहतरीन Walkie Talkie

जिस Walkie Talkie के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम Maizic Walkie Talkie UHF Emergency Alarm, Flash Light, Long Range Communication (Black)है जिसे ग्राहक अमेजन से खरीद सकते हैं। इसे खरीदने के लिए आपको तकरीबन 1,939 रुपये खर्च करने पड़ते हैं और इसमें दो यूनिट्स आपको दिए जाते हैं जिनकी रेंज बेहतरीन होती है।

इसके अलावा भी मार्केट में कई Walkie Talkie के ऑप्शन मौजूद हैं जिनमें RFV1 UHF 400-470Mhz Walkie Talkie Long Range Two Way Radio Set 16 Channels भी शामिल है जिसे ग्राहक अमेजन से महज 2,349 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं Ele’espirit UV5R Professional FM Transceiver | Long Standby Time भी मार्किट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 2,899 रुपये है। ये सभी आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं।

ये है खासियत

इसमें आपको कंट्रोलर स्विच तो मिल ही जाता है, साथ ही साथ ये पूरी तरह से वॉटर प्रूफ है जिससे आपको एडवेंचर पर जाने के दौरान इनकी फ़िक्र करने की जरूरत नहीं पड़े। इनमें आपको इंडिकेटर मिल जाता है साथ ही साथ एक एलईडी फ्लैश लाइट भी आपको इसमें देखने के लिए मिल जाती है जो बेहद ही दमदार रहती है। Walkie Talkies के साथ ग्राहकों को चार्जर भी दिया जाता है जिनपर रख कर इनकी बैटरी को चार्ज किया जा सकता है और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इन्हें 5 किलोमीटर तक की रेंज में इस्तेमाल किया जा सकता है।

About Post Author

आपने शायद इसे नहीं पढ़ा

Subscribe to get news in your inbox