नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/प्रयागराज/शिव कुमार यादव/- उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया है। झांसी में यह कार्रवाई की गई है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कोर्ट ने पुलिस रिमांड की मंजूरी दे दी है। वहीं बेटे असद की जानकारी मिलने पर माफिया अतीक रोने लगा और जब बाहर आया तो उस पर जूता फेंका गया। लेकिन अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है।
एनकाउंटर पर ओवैसी ने उठाए सवाल
असदुद्दीन ओवैसी ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
एनकाउंटर पर अखिलेश ने उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने असद और गुमाल के एनकाउंटर पर सवाल उठते हुए ट्वीट कर लिखा, झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने एसटीएफ को दी बधाई
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। सरकार अपराधियों और माफियाओं को मिटाने के प्रति प्रतिबद्ध है। सरकार और प्रदेश की कानून-व्यवस्था जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। साथ ही उन्होंने एसटीएफ की टीम को बधाई दी।
यूपी एसटीएफ ने 5 लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम को भी घेरा
खबरें यह भी आ रही हैं कि यूपी एसटीएफ ने पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम को भी घेर लिया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
दोनों अभियुक्तों को कोर्ट से बाहर भेजा गया
सीजीएम कोर्ट के बाहर नारेबाजी और गाली गलौज की वजह से सीजी एम ने दोनो अभियुक्तों को ले जाने के लिए कहा, जिसके बाद पुलिस उन्हें कड़ी सुरक्षा में वापिस ले गई। इसी बीच नारेबाजी के साथ ही किसी ने अतीक पर जूता फेंका लेकिन वह उसको लगा नहीं।
अतीक अहमद और अशरफ की 14 दिन की रिमांड की मंजूर
सीजेएम कोर्ट ने अतीक अहमद और अशरफ की 14 दिन की रिमांड मंजूर की मंजूरी दे दी है। इस पर पिछले दो घंटे से बहस चल रही थी। इसी बीच अतीक को उसके बेटे के मारे जाने की जानकारी भी दी गई।
माफिया अतीक अहमद कोर्ट रूम में फूट फूटकर रोने लगा
बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही माफिया अतीक अहमद कोर्ट रूम में फूट फूटकर रोने लगा। अतीक खुद को नहीं संभाल पा रहा। अतीक जमीन पर बैठ गया। कोर्ट में योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगे।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी