इनफिनिक्स के आकर्षक इनबुक, एक्स1 स्लिम के साथ सबसे स्लिम और सबसे हलके लैपटॉप का आनंद उठाइए,

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

April 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
April 20, 2024

हर ख़बर पर हमारी पकड़

इनफिनिक्स के आकर्षक इनबुक, एक्स1 स्लिम के साथ सबसे स्लिम और सबसे हलके लैपटॉप का आनंद उठाइए,

-कीमत 30,000 रुपये से भी कम -लैपटॉप में बेहद टिकाऊ एल्यूमीनियम अलॉय-बेस्ड मेटल बॉडी है, जिसका वजन केवल 1.24 किलोग्राम है् -इसमें 14 इंच की एफएचडी$ स्क्रीन दी गई है, जिसमें 4.7 एमएम के पतले बेजेल और कम रोशनी वाली जगहों पर स्पष्ट वीडियो कॉल के लिए ड्यूल-स्टार लाइट कैमरा है् -यह पूरे दिन चलने वाली 50 डब्ल्यूएच की उच्च क्षमता वाली बैटरी से लैस है। इसके साथ मल्टी-यूटिलिटी वाला 65 वॉट टाइप सी चार्जर भी मिलता है् - यह चार बोल्ड और ट्रेंडी रंगों- रेड, ग्रीन ब्लू और ग्रे रंगों में मिलता है्

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- क्या आपको नौकरी के सिलसिले में लगातार सफर करना पड़ता है और आप अपने सामान का वजन कम करने के लिए हल्के वजन का लैपटॉप लेना चाहते हैं। तो आपका इंतजार अब खत्म हो गया है। ट्रांसियॉन ग्रुप के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड इनफिनिक्स ने आज इनबुक एक्स1 सीरीज के उत्तराधिकारी को पेश किया है। गौरतलब है कि पिछले साल इस सीरीज ने अपने कीमत वर्ग में नए-नए फीचर्स की बदौलत ज्यादातर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।
               इनबुक एक्स1 स्लिम की पेशकश – यह 30 हजार रुपये से कम दाम वाले प्रॉडक्ट्स की श्रेणी में सबसे हल्का और सबसे पतला लैपटॉप है, जिसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। इसका वजन मात्र 1.24 किलोग्राम है। इसकी मोटाई 14.8 एमएम की है। 10वीं जेनरेशन का यह इंटेल कोर डिवाइस अपने सेगमेंट में पहली बार दिए गए कई फीचर्स से लैस है। यह तीन प्रोसेसर वैरिएंट्स आई-3 (8 जीबी $ 256 जीबी, 8 जीबी $512 जीबी), आई5 (8जीबी$512 जीबी, 16जीबी$512 जीबी) और टॉप स्पीड आई7 (16जीबी$512 जीबी) में उपलब्ध है।
                वैरिएंट कीमत ऐक्सिस बैंक के ऑफर के साथ आई3-8$256 – 29990, 27990, आई 3-8$512 – 32990, 30990, आई 5-8$512 – 39990, 36990, आई 5-16$512 – 44990, 41990, आई 7-16$512 – 49990, 46990, ऐक्सिस बैंक के यूजर्स अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से लैपटॉप को खरीदकर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। उन्हें इसकी खरीद पर 3000 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
                इनफिनिक्स इंडिया के सीईओ श्री अनीश कपूर ने नए लॉन्च किए गए लैपटॉप पर अपने विचारों को साझा करते हुए कहा, “इनफिनिक्स इनबुक एक्स 1 के हमारी पहली जेनरेशन के लैपटॉप को उपभोक्ताओं का बेशुमार प्यार मिला। यूजर्स को इसका स्लिम डिजाइन, ताकतवर बैटरी, चमकदार डिस्प्ले, जबर्दस्त परफॉर्मेंस जैसे फीचर काफी पसंद आए थे। इसके अलावा इसमें अपनी श्रेणी में पहली बार कई फीचर्स को शामिल किया गया है। इस नए इनबुक एक्स 1 स्लिम के साथ हम ऐसा प्रॉडक्ट नौजवानों को देने के इच्छुक हैं, जो जेनरेशन जेड और नौजवानों के लाइफस्टाइल और उनकी डिजाइनिंग की पसंद की कसौटी पर बिल्कुल खरा उतरे। क्योंकि युवा अक्सर ऐसे लैपटॉप की तलाश में रहते हैं, जो काम करने, खेलने और सीखने के लिए वन स्टॉप सोल्यूशन हो, और एक ही लैपटॉप से उनकी सारी जरूरतें पूरी हो सकें। ज्यादातर सफर करने वाले छात्रों और वर्किंग प्रोफेशनल्स की जरूरतों को ध्यान
में रखते हुए हमने बेहद पतला और हल्का रखा है।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox