
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बाजार/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भारत में हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्स ने बजट सेगमेंट में अपनी पकड़ को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रीमियम फोन के तौर पर फिलहाल दो स्मार्टफोन इनफिनिक्स नोट 10 और इनफिनिक्स नोट 10 प्रो को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नोट 10 प्रो और नोट 10 दोनों ही बेहतरीन फीचर्स, बेहतर गेमिंग टेक्नोलॉजी, पावरफुल प्रोसेसर, लेटेस्ट अ और बड़ी बैटरी से लैस हैं, जो उपभोक्ता को स्मार्टफोन का आकर्षक अनुभव देंगे। इनफिनिक्स स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खासियत इनकी बड़ी स्क्रीन और बैटरी बैकअप है, जो कि लोगों को पसंद आती है।
इनफिनिक्स के स्मार्टफोन मेड इन इंडिया है। लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, इनफिनिक्स इंडिया के सीईओ श्री अनीश कपूर ने कहा, “मोबाइल गेमिंग तेजी से मनोरंजन के एक लोकप्रिय स्रोत के रूप में उभर रहा है, चाहे उम्र और स्थान कुछ भी हो। आज हमारे देश में 69ः ऑनलाइन गेमर्स 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के हैं। स्मार्टफोन तक आसान पहुंच और इंटरनेट की पहुंच ने ग्रामीण बाजारों में भी तेजी से गेमिंग अनुकूलन को बढ़ावा दिया है।
वास्तव में, 2022 तक, देश में 2.8 बिलियन डॉलर के ऑनलाइन गेमिंग उद्योग के रूप में उभरने के लिए 40 मिलियन ऑनलाइन गेमर्स को जोड़ने की उम्मीद है। भारत में इस विकसित हो रहे गेमिंग समुदाय तक पहुंचने और उनके अनुभव को अगले स्तर तक ले जाने के लिए, इनफिनिक्स ने अपनी नोट 10 श्रृंखला पेश की है जो शक्तिशाली सुविधाओं की एक श्रृंखला और किसी के गेमिंग अनुभव को बढ़ाने के लिए समान रूप से सक्षम सॉफ्टवेयर द्वारा समर्थित है।
इंफिनिक्स नोट 10 और नोट 10 प्रो स्मार्टफोन में आपको 6.95 इंच की एफएचडी प्लस, एलसीडी, आइपीएस डिस्प्ले मिलती है, ऑस्पेक्ट रेश्यो 90एसजेड का और डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 180एचजेड है। स्क्रीन रेजोल्यूशन 2460 गुणा 1080 पिक्सल है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। दोनों ही फोन में सिनेमैटिक डुअल स्पीकर मौजूद है। दोनों ही स्मार्टफोन टीयूवी रहेइनलैंड सर्टिफाइट है जो स्क्रीन से आखों में पड़ने वाले बैड इफैक्ट को रोकता है। इनफिनिक्स नोट 10 स्मार्टफोन मीडिया टेक हीलियो जी 85 प्रोसेसर से लैस है। इनफिनिक्स नोट 10 और नोट 10 प्रो दोनों एंडराॅयड 11-आधारित एक्सओएस 7.6 सॉफ्टवेयर पर चलते हैं। जबकि इनफिनिक्स नोट 10 प्रो फोन एडवांस् मीडिया टेक जी 95 गेमींग प्रोसेसर से लैस हैं। हाई-एंड डिजाइन और डिस्प्ले के लिए इंफिनिक्स नोट 10 प्रो को आईएफ डिजाइन अवार्ड 2021 दिया गया है। यह मीडिया टेक के हाइपर इंजनगेम टेक्नोलॉजी के साथ आता है। फोन में डारलिंक गेम बूस्ट टेक्नोलॉजी है, जो गेमिंग के परफॉरमेंस को और बेहतर करता है, लंबे समय तक गेम खेलने पर फोन गर्म भी नहीं होता है।
नोट 10 में 48 मेगा पिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं इसके प्रो वेरिएंट में कंपनी ने 64 मेगा पिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। दोनों ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा मौजूद है। इनफिनिक्स नोट 10 प्रो सिंगल वेरिएंट 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इंफिनिक्स नोट 10 स्मार्टफोन फोन दो मेमोरी वेरिएंट 4 जीबी रैम ़ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम ़ 64 जीबी स्टोरेज में आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन 3 कार्ड स्लॉट (डुअल नैनो सिम ़ माइक्रो एसडी) सपोर्ट करते हैं।
कलर ऑप्शन की बात करें, इनफिनिक्स नोट 10 और नोट 10 प्रो फोन 7 डिग्री पर्पल, 95 डिग्री ब्लैक,एमराल्ड ग्रीन और नॉर्डिक सीक्रेट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है ।
इनफिनिक्स नोट 10 और इनफिनिक्स नोट 10 प्रो दोनों ही फोन में आपको 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, इनफिनिक्स नोट 10 फोन 18 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 160 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक या 23 घंटे का वीडियो प्लेबैक या 42 घंटे का 4 जी टॉक टाइम या 15 घंटे का वेब सर्फिंग या 41 दिनों का टाइम बैकअप देने की क्षमता रखता है, जबकि इनफिनिक्स नोट 10 प्रो के साथ 33 वॉट का फास्ट चार्जिग सपोर्ट मौजूद है। वहीं इनफिनिक्स स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी विकल्प में वाई-फाई एसी, ब्लूटूथ, 4 जी, जीपीएस, एफएम, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारत में इनफिनिक्स के इन स्मार्टफोन की टक्कर रियल मी एक्स-7 और ओपो ए 74 5जी जैसे स्मार्टफोन्स के साथ है। फोन की सेल भारत में फ्लिपकार्ट और इनफिनिक्स की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए होगी। इनफिनिक्स नोट 10 स्मार्टफोन के 4जीबी रैम ़ 64जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है, वहीं 6जीबी रैम ़128जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 11,999 रुपये है। इनफिनिक्स नोट 10 प्रो 8 जीबी रैम ़ 256जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। ऑफर्स की बात करें तो इसमें फ्लिपकार्ट की ओर से फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। फोन की पहली सेल 13 जून से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
More Stories
मेट्रो के आगे कूदी युवती सफदरजंग अस्पताल की गई रेफर , कटा हाथ
वेडिंग update: दुल्हन परिणीति चोपड़ा का घर हुआ रोशन तो दिल्ली में राघव चड्ढा का सजा बंगला
महिला ने दिया एलियन जैसे बच्चे को जन्म तस्वीर हुई वायरल
डायबिटीज होगी जड़से खत्म , इस का सेवन करने से होगा दिल सेहतमंद काजू बादाम का बाप है यह मेवा
27 मिनट में चार्ज होगी इलेक्ट्रिक एसयूवी, रेंज 500 किमी से ज्यादा, सेफ्टी में है 5 स्टार रेटिंग
13 अक्टूबर को होने जा रहीहै ‘हम तुम्हें चाहते हैं ‘ फिल्म रिलीज , पोस्टर हुआ लॉन्च