
सिद्धार्थ राव/बहादुरगढ़/ नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- जननायक जनता पार्टी के बहादुरगढ़ हल्का अध्यक्ष संजय दलाल ने हल्के के लोंवा माजरा गांव मे धन्यवादी दौरा करके लोगो को कहा की अगर राजेन्द्र जून सही मे हल्के के लोगों के प्रति जवाबदेही है तो उनको सबसे पहले दिल्ली छोड़ कर के बहादुरगढ़ मे रहना चाहिए । ताकि जरूरत मंद लोगों की समस्याओं का ज्यादा से ज्यादा समाधान कर सके संजय दलाल ने कहा की विधायक जी ऐसा बिलकुल भी नही कर सकते क्योंकि वह पार्ट टाइम विधायक है ओर राजनीति भी पार्ट टाइम की करते हैं,उन्होने कहा की पहले तो लोगो को विधायक जी बहादुरगढ़ मे मिलते नही,अगर कभी कभार मिल भी जाते हैं । तो लोगों की समस्याओं का समाधान करने की बजाए हमारी सरकार नही हमारी और न हमारी चलती है यह कह कर के जनता को टालने का काम करते है जेजेपी नेता ने कहा की हम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए 24 घण्टे तैयार है। गांव मे पहुंचने पर लोगों द्वारा संजय दलाल का फुल मालाओ से स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके साथ धर्मवीर फौजी, चौ.दिलबाग सिंह, देवन्द्र दहिया, धीराज खटर, राकेश सिहाग, मुकेश सिहाग, डा. अमित दलाल, संदीप दलाल, विनोद जून, मंजीत सरपंच, पुर्व सरपंच मंजीत संजय जून, सुरेश जून, राजकुमार फौजी, रामकुमार फौगाट, अजय दलाल, मु्केश ठेकेदार,ओर अमर सिंह सहित काफी संख्या मे महिला ओर पुरूष मौजूद थे।
More Stories
देश में पहली बार दिखा अमेरिकन पक्षी, दुर्लभ काले गिद्ध को देख हर कोई हैरान
फिर पैरोल पर राम रहीम, 40 दिन की पैरोल पर बाहर आये
पंजाब में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांगेस टूटी
न्यायपालिका को ‘धमका’ कर उसपर कब्जा करना चाहती है भाजपा सरकार- कांग्रेस
भाजपा ने एमसीडी सदन में हुए बवाल के विरोध में शुरू किया बैनर अभियान
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित,