नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जनता की सेवा में लगे कोरोना योद्धा जिनमें पुलिस, डॉक्टर, मीडिया कर्मी, स्वास्थ्य कर्मियों की मुख्य भूमिका है। लेकिन उनकी सुरक्षा को देखना भी हर नागरिक का कर्तव्य है। इसी विषय के चलते पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए डी जी केबल ग्रुप के सीएमडी दीपक गुप्ता ने पुलिस के जवानों को तीस हजार से भी ज्यादा किट बांटी जिसमें हैंड सैनिटाइजर, डिस्पोजेबल ग्लव्स और मास्क, साबुन शामिल थे।
इस अवसर पर सीएमडी दीपक गुप्ता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम इस मुश्किल समय में कोरोना योद्धाओं की सेवा करने वालो की हिफाजत के लिए एक छोटा सा कदम ले पाए और ये किट वितरित कर पाए। यह किट दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के सभी पुलिस थानों में वितरित की गई। जिसमे दरियागंज, करोल बाग, कनॉट प्लेस, राजेंद्र नगर, मटीया महल, चांदनी महल, आई पी एस्टेट, हौज खास, जामा मस्जिद, कमला मार्केट, पहाड़गंज, प्रसाद नगर, पटेल नगर, रणजीत नगर थाने शामिल हैं। दीपक गुप्ता ने डीसीपी सेंट्रल संजय भाटिया को धन्यवाद दिया कि उन्होंने किट को वितरित कराने में हमारी पूरी मदद की।
More Stories
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य
गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी