
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जनता की सेवा में लगे कोरोना योद्धा जिनमें पुलिस, डॉक्टर, मीडिया कर्मी, स्वास्थ्य कर्मियों की मुख्य भूमिका है। लेकिन उनकी सुरक्षा को देखना भी हर नागरिक का कर्तव्य है। इसी विषय के चलते पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए डी जी केबल ग्रुप के सीएमडी दीपक गुप्ता ने पुलिस के जवानों को तीस हजार से भी ज्यादा किट बांटी जिसमें हैंड सैनिटाइजर, डिस्पोजेबल ग्लव्स और मास्क, साबुन शामिल थे।
इस अवसर पर सीएमडी दीपक गुप्ता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम इस मुश्किल समय में कोरोना योद्धाओं की सेवा करने वालो की हिफाजत के लिए एक छोटा सा कदम ले पाए और ये किट वितरित कर पाए। यह किट दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के सभी पुलिस थानों में वितरित की गई। जिसमे दरियागंज, करोल बाग, कनॉट प्लेस, राजेंद्र नगर, मटीया महल, चांदनी महल, आई पी एस्टेट, हौज खास, जामा मस्जिद, कमला मार्केट, पहाड़गंज, प्रसाद नगर, पटेल नगर, रणजीत नगर थाने शामिल हैं। दीपक गुप्ता ने डीसीपी सेंट्रल संजय भाटिया को धन्यवाद दिया कि उन्होंने किट को वितरित कराने में हमारी पूरी मदद की।
More Stories
भारत के नये संसद भवन की तारीफ कर चीन ने सबकों चौंकाया
5यूएस में राहुल के भाषण के बीच लगे भारत विरोधी नारे, लोगों ने भारत जोड़ों के नारे लगा दिया जवाब
विदेशी धरती से राहुल ने फिर बोला पीएम मोदी पर हमला,
नाटो को लेकर चीन ने जापान को दी धमकी, नाटो समिट से दूर रहने को कहा
गर्लफ्रैंड की नशे की लत पूरी करने के लिए बना वाहन चोर
महापौर ने किया निगम विद्यालयों का निरिक्षण दौरा