मानसी शर्मा / – आईपीएल 2024 शुरू होने से कुछ घंटे पहले एक बड़ा अपडेट आ रहा है। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम में बदलाव हुए हैं। इन दोनों टीमों ने ऐलान कर दिया है कि टीम में चोटिल खिलाड़ियों की जगह कौन लेगा।
संदीप वॉरियर को लिया गया टीम में
गुजरात टाइटंस ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह संदीप वॉरियर को टीम में लिया है। शमी को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद वह क्रिकेट के मैदान से बाहर हो गए थे। कुछ दिन पहले उनके पैर की सर्जरी भी हुई थी। इसके चलते वह IPL 2024 का पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगे। वहीं, शमी जून में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
शमी की जगह लेंगे संदीप वॉरियर
गुजरात टीम ने शमी की जगह संदीप वॉरियर को शामिल किया है। संदीप ने 2021 में भारतीय टीम के लिए टी20 डेब्यू किया। संदीप घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं। वह पहले कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। बेशक इन तीनों टीमों से उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल सका। अब देखना है कि वह गुजरात से कितना चमकते हैं।
मुंबई इंडियंस को मिला जूनियर रबाडा
गुजरात के साथ-साथ मुंबई इंडियंस ने भी एक घायल खिलाड़ी की जगह नए खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है। मुंबई टीम में शामिल दिलशान मधुशंका घायल हो गए हैं। इसलिए वह IPL से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मुंबई ने साउथ अफ्रीका की ओर से अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली क्वेना मफाका को मौका दिया है।
क्वेना मफाका ने की एंट्री
क्वेना मफाकाने अंडर-19 वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें अफ्रीका का जूनियर रबाडा भी कहा जाता है। IPL 2024 का पहला मैच मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। दिलचस्प बात यह है कि पिछले दो साल से गुजरात की कप्तानी करने वाले हार्दिक पंड्या इस बार मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हो गए हैं और वह रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान संभालेंगे।


More Stories
दिल्ली में संपन्न हुई भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम की चयन प्रतियोगिता
जीत के बाद दिल्ली में चैंपियन टीम का भव्य स्वागत, PM Modi के साथ डिनर
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने सेखों एयरफोर्स मैराथन 2025 में दिखाई शानदार धावकीय क्षमता
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का ऐतिहासिक प्रदर्शन “आदि कैलाश परिक्रमा रन” में
जेमी के मैजिक से शेफाली के जज्बे तक – भारत की बेटियों ने रचा इतिहास
रोहित और कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया