
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/लुधियाना /नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- आखिर कौन है वो अज्ञात व्यक्ति जिसने लुधियाना ऐयरपोर्ट के असिस्टेंट मैनेजर को चेतावनी दी कि 24 घंटे में 4 फ्लाइट में बम लगा कर ऐयरपोर्ट को उड़ा देंगें। यह धमकी किसने दी है अभी तक पता नहीं चल पाया है। धमकी करीब दो सप्ताह पहले एयरपोर्ट के असिस्टेंट मैनेजर को फोन पर यह चेतावनी दी गई थी। फोन आने के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और हर संदिग्ध पर नजर रखनी शुरु कर दी गई। थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने दो सप्ताह की लंबी जांच के बाद असिस्टेंट मैनेजर पवन कुमार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।
असिस्टेंट मैनेजर पवन कुमार द्वारा पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वह चंडीगढ़ रोड स्थित फार्चून सिटी का रहने वाला है और एयरपोर्ट पर बतौर असिस्टेंट मैनेजर तैनात है। 18 फरवरी को वह एयरपोर्ट पर अपनी ड्यूटी पर था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक फोन आया फोन करने वाले ने कहा कि वह नवदीप उर्फ नवी बोल रहा है। आने वाले चैबीस घंटे में चार फ्लाइटों में बम लगेगा। अगर बचा सकते हो तो बचा लो। उसके साथ एयरपोर्ट को भी उड़ाने की धमकी दी थी। पवन के अनुसार वह किसी नवदीप को नहीं जानता। फोन आने के बाद पवन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी और जांच शुरू की। अब दो सप्ताह के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना फोकल प्वाइंट के एसएचओ इंस्पेक्टर दविंदर शर्मा ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि किसी साफ्टवेयर से लिए गए नंबर से फोन किया गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही फोन करने वाले का भी पता लगा लिया जाएगा।
More Stories
गन कल्चर पर लाएंगे कानून- नायब सिंह सैनी, OSD गजेंद्र फोगाट का ऑफिस कराया खाली
जस्टिस यशवंत वर्मा केस में हुआ बड़ा खुलासा, हाई कोर्ट ने लिया फैसला
आशुतोष से लेकर शशांक और विल जैक्स तक,
अब किसानों को मनाने में जुटी पंजाब सरकार, आज शाम होगी अहम बैठक
यमुना की सफाई को लेकर दिल्ली और हरियाणा सरकार के बीच घमासान
एआई पर ट्रंप सरकार का बड़ा एलान; 500 अरब डॉलर का होगा निवेश