
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/प्रदीप यादव/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/-आर्चरी वर्ल्ड कप के लिए गुरूग्राम के रिषभ यादव का चयन हुआ है। इसके लिए ट्रायल सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण के सैंटर में हुए हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए आर्चरी कोच कपिल कौशिक ने बताया कि सोनीपत में 28 फरवरी से 3 मार्च तक आर्चरी वर्ल्ड कप के लिए ट्रायल हुए थे जिसमें सीनियर इंडियन कंपाउंड आर्चरी की टीम बी में हरियाणा के रिषभ यादव ने पहला स्थान प्राप्त करके वर्ल्ड कप के लिए जगह बना ली है। रिषभ यादव मूलरूप से गुरूग्राम के रहने वाले हैं और कोच कपिल कौशिक के मार्ग दर्शन में गुरूग्राम के सैक्टर 45 में चलाई जा रही द्रोणाचार्य आर्चरी अकेडमी के खिलाड़ी हैं। ट्रायल में रिषभ यादव के अलावा, सर्विसिज स्पार्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) के अर्जुन कुमार तथा एमआर भारद्वाज को टीम बी में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला है जबकि पंजाब के सुखबीर सिंह चैथे स्थान पर रहे।
आर्चरी वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने पर कोच कपिल कौशिक तथा आर्चरी एसोसिएशन गुरूग्राम के अध्यक्ष पवन शर्मा व सचिव टी पी शर्मा ने रिषभ यादव को बधाई दी। कपिल कौशिक ने कहा कि सभवतः आर्चरी वर्ल्ड कप का आयोजन चीन के शेंघैई में होगा। कपिल कौशिक, पवन शर्मा तथा टी पी शर्मा सहित पूरी आर्चरी एसोसिएशन ने रिषभ को वल्र्ड कप के लिए भी शुभकामनाएं दी और आशा जताई कि उसमें भी मैडल जीतकर वह गुरूग्राम और हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करेगा।
More Stories
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बुलाई आपातकालीन बैठक
दिल्ली जी-20 का चीन का पहला झटका, इटली ने चीन के बीआरआई को छोड़ने का दिया संकेत
समाज के लिए मिसाल बने नन्हें आरव और राजवीर
अदालतों में प्रॉस्टिट्यूट-मिस्ट्रेस जैसे शब्द अब नही होंगे इस्तेमाल
हरियाणा के नए डीजीपी बने शत्रु जीत कपूर , पीके अग्रवाल की ली जगह
चल निकला भारत का रूपया, यूएई के बाद अब इंडोनेशिया के साथ भी भारत करेगा ये डील