
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ में लाॅक डाउन की शुरूआत से ही सति भाई सांई सेवा दास दल के गरीबों व जरूरतमंद लोगों के लिए चल रहे भोजन वितरण कार्यक्रम में आज सेवा दल के गुरू महाराज ने भाग लेकर लोगों को प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर तहसीलदार सुभाष यादव के साथ-साथ सेवादल के अनेकों कार्यकर्ता भी मौजूद थे। जिन्होने व्यवस्था बनाये रखने में पूरा सहयोग दिया।

इस अवसर पर सेवा दल के पदाधिकारी ने बताया कि महंत सतीश दास जी महाराज की प्रेरणा से महंत रामसुख दास जी महाराज, रघुनाथ दास जी महाराज व शिवराम दास जी महाराज नजफगढ़ पंहुचे और प्रसाद वितरण कार्यक्रम को पूर्ण कराया। इस मौके पर करीब 1500 से गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया। इस मौके महंत रामसुख दास जी महाराज ने कहा कि भूखों को भोजन कराना ही सबसे बड़ी सेवा है। लेकिन आज हम लोगों को बैठाकर खाना नही खिला पा रहे है। इसका मुझे अफसोस रहेगा क्योंकि हम लोगों सुरक्षा को देखते हुए ऐसा नही कर पा रहे हैं। फिर सेवा दल के जितने भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता है वो सभी लोगों को प्रेम व श्रद्धा के साथ भोजन कराये। इस अवसर पर तहसील दार सुभाष यादव ने कहा कि सरकारी नियम के अनुसार सभी सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने का ध्यान रखें, हो सके तो भोजन वितरण में भोजन देने से पहले लोगों के हाथ सैनिटाइज करने का काम भी करें ताकि उन्हे बिमारी से बचाया जा सके। उन्होने बताया कि लोगों की मदद के लिए प्रशासन व दिल्ली सरकार हर संभव कोशिश कर रहा है। इसमें लोग अपनी बिमारी को छिपाये नही बल्कि उसे अधिकारियों के साथ हैल्प लाईन के माध्यम से जानकारी सांझा करे जिससे आप अपनी व अपने परिवार की जान बचा सके। इस अवसर पर शिवराम दास जी महाराज ने सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प