
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ में लाॅक डाउन की शुरूआत से ही सति भाई सांई सेवा दास दल के गरीबों व जरूरतमंद लोगों के लिए चल रहे भोजन वितरण कार्यक्रम में आज सेवा दल के गुरू महाराज ने भाग लेकर लोगों को प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर तहसीलदार सुभाष यादव के साथ-साथ सेवादल के अनेकों कार्यकर्ता भी मौजूद थे। जिन्होने व्यवस्था बनाये रखने में पूरा सहयोग दिया।

इस अवसर पर सेवा दल के पदाधिकारी ने बताया कि महंत सतीश दास जी महाराज की प्रेरणा से महंत रामसुख दास जी महाराज, रघुनाथ दास जी महाराज व शिवराम दास जी महाराज नजफगढ़ पंहुचे और प्रसाद वितरण कार्यक्रम को पूर्ण कराया। इस मौके पर करीब 1500 से गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया। इस मौके महंत रामसुख दास जी महाराज ने कहा कि भूखों को भोजन कराना ही सबसे बड़ी सेवा है। लेकिन आज हम लोगों को बैठाकर खाना नही खिला पा रहे है। इसका मुझे अफसोस रहेगा क्योंकि हम लोगों सुरक्षा को देखते हुए ऐसा नही कर पा रहे हैं। फिर सेवा दल के जितने भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता है वो सभी लोगों को प्रेम व श्रद्धा के साथ भोजन कराये। इस अवसर पर तहसील दार सुभाष यादव ने कहा कि सरकारी नियम के अनुसार सभी सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने का ध्यान रखें, हो सके तो भोजन वितरण में भोजन देने से पहले लोगों के हाथ सैनिटाइज करने का काम भी करें ताकि उन्हे बिमारी से बचाया जा सके। उन्होने बताया कि लोगों की मदद के लिए प्रशासन व दिल्ली सरकार हर संभव कोशिश कर रहा है। इसमें लोग अपनी बिमारी को छिपाये नही बल्कि उसे अधिकारियों के साथ हैल्प लाईन के माध्यम से जानकारी सांझा करे जिससे आप अपनी व अपने परिवार की जान बचा सके। इस अवसर पर शिवराम दास जी महाराज ने सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
More Stories
कर्नाटक में कांग्रेस ने बागियों को नकारा, भाजपा से आये नेताओं को मंत्रीमंडल में नही मिली जगह
रेपो रेट में नही होगा बदलाव, महंगाई दर भी 4 फीसदी से ज्यादा रहने के आसार
मोदी सरकार के कहने पर पहलवानों ने 15 जून तक स्थगित किया आंदोलन
आईपी यूनिवर्सिटी कैंपस के उद्घाटन में केजरीवाल के भाषण के दौरान मचा हुड़दंग, लगे मोदी-मोदी के नारे
बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस अगले हफ्ते कोर्ट को सौंपेगी रिपोर्ट
जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अब 30 जून को होगी अगली सुनवाई