
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- छावला थाना पुलिस ने गश्त के दौरान हनुमान चैक कुतुबविहार से एक महिला को अवैध शराब के 92 पव्वों के साथ पकड़ा है। महिला शराब तस्कर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि कुतुबविहार में गश्त के दौरान बीट के सिपाही प्रवीण को एक महिला दिखाई दी जो संदिग्ध अवस्था में घूम रही थी। सिपाही ने महिला को रोककर जब पूछताछ की तो वह ढंग से जवाब नही दे पाई जिसपर बीट अफसर ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें काफी मात्रा में अवैध शराब के पव्वे मिले। सिपाही ने यह जानकारी अपने अधिकारियों को दी जिस पर एसएचओ ज्ञानेन्द्र राणा ने महिला पुलिस के साथ मौके पर पंहुच कर महिला तस्कर को हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में महिला तस्कर की पहचान सोना पत्नी बिजेन्द्र बी ब्लाॅक कुतुबविहार के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि महिला ये शराब अपने अड्डे पर ले जाकर बेचती थी। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस महिला से उसके संपर्क सूत्र जानने की कोशिश कर रही है।
More Stories
पर्यावरण, जल संरक्षण, जलवायु पविर्तन पर दिल्ली के स्कूलों में बूटकैंप की शुरूआत
अमूल बं्राड के नाम पर बेचा जा रहा नकली घी और मक्खन, पांच गिरफ्तार
कंप्यूटर ट्यूटर ने अपने कजिन भाई के साथ मिलकर की थी मां-बेटी की हत्या, दोनों गिरफ्तार
खनन पाबंदी के बाद वन्यजीवों व परिंदों से आबाद हो रही अरावली की पहाड़ियां
नही रहे महाभारत के शकुनि गूफी पेंटल, 78 साल की उम्र में हुआ निधन;
खत्म हो गया पहलवानों का आंदोलन! नौकरी पर लौटे तीनों बड़े पहलवान