नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जिला द्वारका स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने पपरावट के झटीकरा मोड़ के पास से एक कुख्यात लुटेरे व अपराधी को पकडकर कुछ ही घंटे पहले हुई एक लूट की घटना को सुलझा लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले से ही हत्या व अवैध हथियार सप्लाई के 6 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी से तीन मामले हल होने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व एक चोरी की पलसर मोटरसाइकिल बरामद की है।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि स्पेशल स्टाफ टीम ने निरिक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में छावला थाना क्षेत्र के झटीकरा मोड़ पपरावट से एक कुख्यात अपराधी आकाश उर्फ आसिफ को पकड़ा है। पुुलिस को सूचना मिली थी कि लूट व हत्या का आरोपी पपरावट रोड़ झटीकरा मोड़ पर आयेगा। पुलिस ने अपना जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी से तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये है। साथ ही पुलिस ने उससे एक चोरी की पलसर मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पूछताछ में आरोपी से तीन वारदातों का खुलासा हो चुका है। इसके अलावा आरोपी पर हत्या व अवैध हथियार सप्लाई के करीब 6 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी बदमाशों को यूपी के कन्नौज से अवैध हथियार लाकर सप्लाई करता था। उस पर यूपी में हत्या के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी की पहचान आकाश उर्फ आसिफ पुत्र सुरेश निवासी कश्मीरी कालोनी पपरावट के रूप में की है।
More Stories
देशभर में मौसम का मिजाज बदला, दक्षिण भारत में भारी बारिश और उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट
शंभू बॉर्डर पर डटे प्रदर्शनकारी किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया
देशहित में सकारात्मक कार्य करने वाले सभी देशभक्त हैं- आरजेएस पीबीएच वेबिनार
दिल्ली में ठंड बढ़ी, शीतलहर और कोहरे के साथ सर्दी की शुरुआत, AQI में भी सुधार
“बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने मुंबई, जयपुर और गुड़गांव में मचाई धूम, धावकों ने जीते कई पुरस्कार”
विश्व कल्याण के लिए इस्कॉन द्वारका में गीता जयंती यज्ञ महोत्सव