
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- अनेकों नामों से वाहन कुख्यात वाहन चोरों में सुमार अश्वनी कुमार उर्फ आदर्श कुमार उर्फ मोनू उर्फ अनुराग आखिर द्वारका साउथ पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस ने आरोपी से एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल, एक मारूति इको कार व एक मारूति स्वीफ्ट कार बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि कुख्यात वाहन चोर आरोपी अनुराग उर्फ आदर्श कुमार की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। 22 सितंबर को जब पुलिस टीम गश्त के दौरान जांच कर रही थी तो आरोपी मोनू उर्फ अश्वनी कुमार बजाज डिस्कवर पर सैक्टर-2 द्वारका में आया था। पुलिस ने उसे रोककर जब बाईक के कागजात दिखाने के लिए कहा तो आरोपी भागने की कोशिश करने लगा लेकिन सतर्क पुलिस ने उसे दबौच लिया और उससे पूछताछ की तो पता चला की बाईक रनहोला थाना क्षेत्र से चुराई गई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने एक इको कार व एक मारूति स्वीफ्ट कार चुराने की भी जानकारी दी जिनको पुलिस ने आरोपी से बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान अश्वनी कुमार उर्फ आदर्श कुमार उर्फ मोनू उर्फ अनुराग पुत्र मुकेश कुमार गुप्ता निवासी स्थाई पता साहबाद डेयरी अंबेडकर पार्क दिल्ली व वर्तमान पता डिफेंस एंक्लेव, नियर ताजपुर रोड़ गोयला डेयरी के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि जिस तरह से आरोपी नाम बदलकर वारदात करता था उसी तरह से उसने अपने पते के भी दो स्थान बना रखे थे। ताकि पुलिस को चकमा दे सके। पुलिस आरोपी से और मामलों में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है।
More Stories
क्या सर्दी में ज्यादा संतरे खाने से होते है नुकसान?
भाड़े के मकान में देह व्यापार ,आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती
अब आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज ये है प्रोसेस
भारत शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में सूचीबद्ध होगा – PM
गृहमंत्री अमित शाह ने कहीं बड़ी बात, शिक्षा सिर्फ करियर को आकार देने के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी है
कृषि विज्ञान केंद्र उजवा में मनाया गया विश्व मृदा दिवस