नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/प्रदीप यादव/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नगर निगम गुरूग्राम अपनी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त करवाने और अनाधिकृत निर्माणों पर कार्रवाई करने के प्रति पूरी तरह से गंभीर है। इसके तहत नगर निगम गुरूग्राम की इनफोर्समैंट टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं।
इसी कड़ी में वीरवार को सहायक अभियंता राजीव यादव के नेतृत्व में जोन-4 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम ने एक ओर जहां गांव नूरपुर झाड़सा में नगर निगम गुरूग्राम की बेशकीमती जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त करवाया, वहीं दूसरी ओर गांव बादशाहपुर में अनाधिकृत रूप से बन रहे 13 भवनों को भी सील करने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान जूनियर इंजीनियर रोहित हुड्डा सहित 50 की संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
सहायक अभियंता राजीव यादव के नेतृत्व में वीरवार को जोन-4 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम गांव नूरपुर झाड़सा पहुंची। यहां पर नगर निगम गुरूग्राम की लगभग 1100 एकड़ बेशकीमती भूमि पर 10 व्यक्तियों द्वारा मकान बनाकर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से सभी अवैध मकानों को धराशायी करके जमीन को कब्जा मुक्त करवाने में सफलता हासिल की। इसके बाद टीम ने गांव बादशाहपुर में पहुंचकर अनाधिकृत रूप से बन रहे 13 निर्माणों को सील किया। ये निर्माण नगर निगम गुरूग्राम से स्वीकृति प्राप्त किए बगैर किए गए थे। हालांकि कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करते हुए कार्य में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल के चलते कार्रवाई पूरी की गई।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह द्वारा नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माण और निगम जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त करवाने के लिए जोनवाईज अलग-अलग टीमों का गठन किया हुआ है। निगमायुक्त द्वारा सहायक अभियंताओं को टीम के नेतृत्व तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट की भी जिम्मेदारी सौंपी हुई है।
More Stories
दिल्ली एनसीआर अभी और बढेगी सर्दी, गिरेगा पारा; आईएमडी की चेतावनी
दिल्ली-NCR में प्रदूषण बढ़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेप 4 के प्रतिबंध को 2 दिसंबर तक बढ़ाया
दिल्ली में प्रदूषण के साथ घना कोहरा बनी आफत, IMD ने बताया अन्य राज्यों के मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण का कहर, सांस लेना हुआ मुश्किल
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती: कमीशन को फटकार, 3 अक्टूबर को सुनवाई
दिल्ली-NCR में अचानक बदला मौसम, तेज हवा और बारिश से सड़कें जाम, कल के लिए अलर्ट जारी