मानसी शर्मा/- हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का जश्न अभी सही से शुरु भी हुआ। इसी बीच, चुनाव में जीत दर्ज कर चुके दो निर्दलीय बीजेपी में शामिल हो गए हैं। राजेश जून और देवेंद्र कादियान विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपनी जीत दर्ज कर चुके है। जिसके बाद दोंनेों बीजेपी में शामिल हो गए।
आपको बता दें, हरियाणा चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ बैठक के बाद दोनों विधायक बीजेपी में शामिल हो गए।
कौन है देवेंद्र कादियान?
दो निर्दलीय उम्मीदवार में से देवेंद्र कादियान ने सोनीपत जिले की गन्नौर सीट से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को 35,209 वोटों से हराया है। बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था।
कौन है राजेश जून?
वहीं, राजेश जून बहादुरगढ़ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार दिनेश कौशिक को 41,999 वोटों से चुनाव हराया। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था।
हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक
हरियाणा में बीजेपी ने हैट्रिक लगा दी है। क्योंकि हरियाणा में आज तक कोई भी पार्टी लगातार तीसरी बार चुनाव नहीं जीती है। चुनाव में बीजेपी ने 48, कांग्रेस 37, आईएनएलडी 2 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 सीटें जीती। आपको बता दें, 2014 में बीजेपी ने 47 और 2019 में 40 सीटें जीती थीं।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
देहरादून में सूडान के छात्र ने किया दक्षिण अफ्रीका की युवती से रेप
प्रदूषण के चलते 5 साल कम हुई दिल्लीवालों की उम्र, रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
‘BIGG BOSS 18’ में हिना खान की धमाकेदार वापसी! कीमोथेरेपी के बाद TV पर पहली बार आएंगी नजर
पहले टेस्ट में केएल राहुल के विकेट पर मचा बवाल, ऑस्ट्रेलिया पर लगा बेइमानी का आरोप
महाराष्ट्र में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स की सुगबुगाहट, कांग्रेस को सता रहा पार्टी में फूट का डर