नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- गूगल मैप्स द्वारा नियमों में बदलाव किया गया है। गूगल मैप का यह नियम 1 अगस्त 2024 से देशभर में लागू हो जाएगा। खास बात यह है कि गूगल मैप ने कीमत 70 फीसदी तक कम कर दी है। इसके साथ ही गूगल मैप की फीस डॉलर के बजाय भारतीय रुपए में स्वीकार करने की भी घोषणा की गई है। आपको बता दें कि यह ऐसे समय में हुआ है जब ओला मैप मार्केट में आया है। इसके अलावा ओलिंपिक मैप का इस्तेमाल भी मुफ्त में किया जा सकता है।
एक आम यूजर के नजरिए से देखें तो गूगल मैप में इस बदलाव का आप पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर आप बिजनेस के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके लिए पहले से कम भुगतान करना होगा। साथ ही आप गूगल मैप का भुगतान डॉलर के बजाय भारतीय रुपये में कर सकेंगे।
यूजर्स के मन में उठ रहे है ये सवाल
यूजर्स के मन में सवाल है कि जब गूगल मैप फ्री है तो क्या कटौती हो रही है? ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि गूगल मैप का इस्तेमाल आम लोगों के लिए मुफ्त है। लेकिन अगर इसका इस्तेमाल बिजनेस के लिए किया जाता है तो इसके लिए चार्ज लिया जाता है।
उदाहरण के लिए, रैपिडो एक राइडिंग शेयर कंपनी है। कंपनी नेविगेशन के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल करती है। ऐसे में गूगल मैप का इस्तेमाल करने के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं। इन कीमतों में अब बदलाव किया गया है। गूगल नेविगेशन के लिए भारतीयों से 4 से 5 डॉलर का मासिक शुल्क लेता था, जिन्हें 1 अगस्त से अपनी फीस डॉलर के बजाय भारतीय रुपये में चुकानी होगी।
More Stories
दिन में मजदूरी- रात को हथियार सप्लाई, हथियार सप्लाई गिरोह का नायाब तरीका
55 साल की महिला से ऑटो में गैंगरेप, तीन आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, मोहम्मद शमी की हुई वापसी; इस दिन मैदान पर जलवा बिखरेंगे को तैयार
खालिस्तानियों से मिल रही धमकी के बीच ब्रैम्पटन मंदिर का बड़ा फैसला, रद्द किया एक बड़ा इवेंट
कासगंज में मिट्टी खोदते समय बड़ा हादसा, टीला धंसने से 4 महिलाओं की मौत; कई घायल
हेराफेरी पार्ट 3 की शूटिंग शुरु! इन तीन स्टरों को साथ देख फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट