नये नियमों के तहत यातायात पुलिस की सख्ती का दिखने लगा असर

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
December 27, 2024

हर ख़बर पर हमारी पकड़

नये नियमों के तहत यातायात पुलिस की सख्ती का दिखने लगा असर

सांकेतिक तस्वीर

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/- नजफगढ़ में यातायात पुलिस ने यातायात के नये नियमों के तहत चालान काटने की कार्यवाही शुरू कर दी है। जिसका असर वाहन चालकों पर साफ दिखने लगा है। चालान से घबराये लोग अब गलियों में भी हेल्मैट लगाकर निकलने लगे हैं। हालांकि पुलिस सड़कों के साथ-साथ गलियों व कालोनियों के चौराहों पर भी वाहन चैकिंग कर रही है। साथ ही यातायात पुलिस वाहन चालकों को नये नियमों के प्रति जागरूक भी कर रही है।

nike air jordan 11 cool grey
premium jerseys
sex toys for women
nike air jordan
custom jerseys
custom jersey
best nfl uniforms
nike air jordan black
cheap nfl jersey
customize jersey
black nike air max
custom baseball jerseys
nike air max 95 black
nfl jersey
custom jerseys

नजफगढ़ में यातायात पुलिस तूड़ा मंडी, झाड़ौदा चौराहा, खैरा रोड़, पपरावट रोड़ व नजफगढ़ फिरनी पर यातायात पुलिस वाहनों की चैकिंग करती है। पुलिस की माने तो तीन दिन से नये नियमों के तहत चालान काटने का काम शुरू कर दिया गया है। जिसका असर दुपहियां वाहन चालकों पर साफ दिखने लगा है। हालांकि पुलिस मुख्य मार्गों के अलावा कालोनियों के बड़े मार्गों व चौराहों पर भी चैकिंग की पीकेट लगाती है। लेकिन अब लोग पूरे कागजात व हेल्मैट के साथ अपने घरों से निकलते हैं। पुलिसकर्मियों ने बताया कि लोगों की सुरक्षा सबसे पहले है। ऐसे में नियमों पर सख्ती दिखाने का मकसद सिर्फ यह है कि लोग कम से कम अपनी सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करें। हालांकि लोग नये नियमों के तहत भारी चालान को लेकर काफी खफा दिख रहे हैं। इस संबंध में टीआई नजफगढ़ यशपाल यादव ने कहा कि चालान का मतलब लोगों से पैसा इक्ट्ठा करना नही है। लोगों को सड़क पर सुरक्षा प्रदान करना है। क्योंकि लोग चालान के डर से नियमों का पालन करने लगे हैं। लेकिन इसके साथ ही यातायात पुलिसकर्मी लोगों को नये नियमों के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox