नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- इंडियन ब्रेव हर्ट्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत देश की महान विभूतियों को गौरव इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम पीठाधीश्वर परम पूज्य राष्ट्रीय संत बाल योगी श्री उमेश नाथ जी महाराज श्री का परम सानिध्य तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश जी विजयवर्गीय की मुख्य अतिथि में मेजर जर्नल एसपीएस विश्वास राव, जज यशवंत कुमार जी, हरियाणा से विधायक श्री विशंभर वाल्मीकि,रामेश्वर जी वाल्मीकि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।कार्यक्रम के आयोजन कर्ता देवेंद्र जी पवार,मोनिशा भाटिया पवार विशेष रुप से उपस्थित थे। इस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार श्री मुकेश कुमार भोगल जी मुख्य सम्पादक को पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष स्थान रखने के लिए नेशनल गौरव अवार्ड से नवाजा गया साथ ही देश भर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अनेकों महान विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस के अलावा भारत वीर हृदय द्वार विज्ञान भवन में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आगा जिलानी जी को भी उनके द्वार देश की उत्कर्ष सेवाओं के लिए भैरव गौरव अवार्ड 2023 प्रदान किया गया।
-पत्रकारिता में मुकेश भोगल को दिया गया सम्मान
More Stories
सोशल मीडिया पर छाई बिबेक और सृजना की कहानी, पत्नी ने निभाई मिसाल कायम करने वाली भूमिका
दिल्ली में बूंदाबांदी से ठंड बढ़ी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति,
कालका जी सीट पर सीएम आतिशी के सामने होंगी कांग्रेस की अलका!
संजीवनी व महिला सम्मान राशि योजना के लिए पंजीकरण शुरू
15 साल में केजरीवाल नही दे पाएं साफ पानी, अब पानी पर वोट की जुगत लगा रहे केजरीवाल