नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/मुंबई/शिव कुमार यादव/– विश्वकप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि भारत इस साल वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा। टीम के ऐलान के लिए पांच सितंबर की डेडलाइन दी गई थी और इसका पालन करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। हालांकि, इस टीम में 27 सितंबर तक बदलाव किए जा सकते हैं। टीम की कमान एकबार फिर कप्तान रोहित शर्मा को सौंपी गई है।वहीं हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया हैं।
भारतीय टीम में ओपनर की भूमिका रोहित और शुभमन गिल निभाएंगे। ईशान किशन बैकअप ओपनर होंगे। हालांकि, उन्हें मध्यक्रम में भी मौका मिल सकता है। वहीं, मध्यक्रम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भारतीय टीम का दारोमदार संभालेंगे। सूर्यकुमार यादव भी टीम में शामिल हैं। किसी के चोटिल होने पर उन्हें मौका मिल सकता है। विकेटकीपर के लिए भारत के पास दो विकल्प हैं। राहुल और ईशान पर इसकी जिम्मेदारी होगी।
ऑलराउंडर के तौर पर चार खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। इनमें हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे, जबकि स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी कुलदीप यादव के अलावा जडेजा और अक्षर के पास रहेगी। भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। यह मैच आठ अक्तूबर को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा।
वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। 2019 की तरह इस बार भी वनडे विश्व कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। सभी 10 टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। आइए हम टीम इंडिया में शामिल 15 खिलाड़ियों की खासियत और उनके पिछले प्रदर्शन के बारे में जानते हैं….
वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा
भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा के हाथों में है। हिटमैन के नाम से मशहूर यह बल्लेबाज किसी भी बॉलिंग लाइन अप को तहस नहस कर सकता है। उनके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं। इसके अलावा 2019 वनडे विश्व कप में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। तब उन्होंने नौ मैचों में 648 रन बनाए थे। इसमें पांच शतक शामिल थे। हालांकि, 2022 से लेकर अब तक रोहित का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वह इस दौरान 19 मैचों में 47.80 की औसत से 717 रन बना सके हैं। इसमें एक शतक और छह अर्धशतक है।
शुभमन गिल
भारत के स्टार ओपनर के सामने इस बार बड़ा लक्ष्य होगा। शुभमन भारत की अंडर-19 टीम को विश्व चैंपियन बना चुके हैं। अब उनसे वनडे विश्व कप में उसी तरह के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी। शुभमन काफी टैलेंटेड हैं और भारतीय पिचों पर वह किसी भी बॉलिंग लाइन अप के लिए कहर बन सकते हैं। शुभमन 2022 से लेकर अब तक वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 26 मैचों में 69.76 की औसत से 1465 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।
विराट कोहली
भारत की जीत की उम्मीदें काफी हद तक विराट कोहली की बल्लेबाजी पर टिकी हैं। टीम इंडिया के इस सबसे अनुभवी बल्लेबाज का बल्ला चला तो किसी भी टीम के खिलाफ कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। 2022 से लेकर अब तक विराट ने 23 वनडे में 36.65 की औसत से 733 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। यह विराट और रोहित का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप हो सकता है।
केएल राहुल
भारत के लिए बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया की पहली पसंद। इस साल चोट की वजह से वह काफी समय तक टीम इंडिया से दूर रहे। हालांकि, उनका विश्व कप में नंबर पांच पर खेलना लगभग तय माना जा रहा है। राहुल ने 2022 से लेकर अब तक 16 वनडे में 36.69 की औसत से 477 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं।
श्रेयस अय्यर
भारत के इस नए नंबर चार का भी 2022 से लेकर अब तक वनडे में रिकॉर्ड शानदार रहा है। श्रेयस को भविष्य का कप्तान भी कहा जाता है। वह इस साल चोट की वजह से काफी मैच नहीं खेले। इसके बावजूद 2022 से लेकर अब तक वनडे में वह भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 22 मैचों में 48.94 की औसत से 832 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं।
ईशान किशन
2022 से लेकर अब तक वनडे में शुभमन गिल के बाद सबसे बेहतरीन औसत ईशान किशन का रहा है। उन्होंने 17 मैचों में 51.14 की औसत से 717 रन बनाए। इस दौरान ईशान ने एक शतक और छह अर्धशतक लगाए। ईशान की खास बात यह है कि वह अब एक से लेकर पांचवें स्थान तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में दबाव में 82 रन की उनकी पारी कौन भूल सकता है।
सूर्यकुमार यादव
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में बैटिंग में टीम इंडिया की सबसे कमजोर कड़ी। सूर्यकुमार जिस तरह के बल्लेबाज टी20 में हैं, वनडे में उनकी बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही है। टी20 में जहां सूर्या 53 मैचों में 46.02 की औसत और 172.7 के स्ट्राइक रेट से 1841 रन बना चुके हैं, वहीं वनडे में सूर्या के नाम 26 मैचों में 24.33 की औसत से 511 रन ही हैं। उनके नाम दो अर्धशतक हैं। हालांकि, उनकी अनऑर्थोडॉक्स बैटिंग किसी भी विपक्षी टीम को दबाव में ला सकती है। 2022 से लेकर अब तक सूर्या ने 23 वनडे में 20.36 की औसत से 387 रन बनाए हैं।
हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक ने पिछले कुछ समय में अपने बल्ले से खूब जलवा बिखेरा है। उन्होंने 2022 से लेकर अब तक 16 वनडे पारियों में 38.91 की औसत से 467 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 17 विकेट लिए हैं। 24 रन देकर चार विकेट 2022 से लेकर अब तक में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है।
रवींद्र जडेजा
जडेजा पिछले कुछ वर्षों में एक बॉलिंग ऑलराउंडर से बैटिंग ऑलराउंडर में बदल गए हैं। उनकी बैटिंग निखरी है, लेकिन गेंदबाजी उतनी खास नहीं रही है। जडेजा जरूरत पड़ने पर लोअर ऑर्डर में काफी रन बना सकते हैं। साथ ही बड़ी हिट लगाने में भी सक्षम हैं। जडेजा भारत के लिए नंबर सात या आठ पर बल्लेबाजी करेंगे। 2022 से लेकर अब तक जडेजा ने 11 वनडे में 32.60 की औसत से 163 रन बनाए हैं। वहीं, इस दौरान गेंदबाजी में उन्होंने नौ विकेट चटकाए हैं। 37 रन देकर तीन विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है।
अक्षर पटेल
अक्षर को प्लेइंग-11 में मौका मिलने की संभावना बेहद कम है। वह जडेजा के रिप्लेसमेंट और बैकअप के तौर पर टीम में होंगे। दोनों ही एक तरह के गेंदबाज हैं। इसके साथ ही अक्षर लोअर ऑर्डर में बहुमुल्य रन भी बना सकते हैं। अक्षर की खासियत यह है कि वह सामने वाली टीम पर अपनी स्पिन बॉलिंग से दबाव बनाने और रन रोकने में माहिर हैं। 2022 से लेकर अब तक 14 वनडे में उन्होंने 13 विकेट लिए हैं। 24 रन देकर तीन विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है। वहीं, इस दौरान उन्होंने 29 की औसत से 232 रन बनाए हैं। दो अर्धशतक भी उनके नाम हैं।
शार्दुल ठाकुर
शार्दुल टीम इंडिया में सरप्राइज पैकेज हैं। यह खिलाड़ी भी लोअर ऑर्डर में रन बनाने में माहिर है। इसके अलावा गेंदबाजी में शार्दुल वेरिएशन में माहिर हैं। वह जरूरत के समय में विकेट निकालकर देते हैं। इसके अलावा शार्दुल को भारतीय पिचों का काफी अनुभव भी है। भारत की धीमी पिचों पर वह कारगर साबित हो सकते हैं। शार्दुल ने 2022 से लेकर अब तक 25 वनडे में 16.23 की औसत से 211 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा 37 विकेट निकाल चुके हैं। 2022 से लेकर अब तक वनडे में वह भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
जसप्रीत बुमराह
बुमराह का अनुभव और पेस टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। भारत के अनुभवी गेंदबाजों में से एक बुमराह का यह दूसरा वनडे विश्व कप होगा। हालांकि, वह अभी चोट से उबर कर आए हैं। 2022 से लेकर उन्होंने ज्यादा वनडे भी नहीं खेले हैं। वह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझते रहे हैं। 2022 से लेकर अब तक छह वनडे में उन्होंने 13 विकेट लिए हैं। 19 रन देकर छह विकेट इस दौरान उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है। भारत के विश्व कप अभियान में बुमराह एक्स-फैक्टर होंगे।
कुलदीप यादव
भारत का यह चाइनामैन स्पिनर 2019 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहा था। हालांकि, उस विश्व कप में कुलदीप का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसके बाद वह काफी समय तक टीम इंडिया से बाहर रहे। अब वापसी पर कुलदीप की गेंदबाजी की धार और पैनी हो चुकी है। वह मौजूदा समय में टीम इंडिया के मुख्य स्पिनर हैं। कुलदीप भारतीय पिचों पर कहर बरपा सकते हैं और उनका प्लेइंग-11 में रहना लगभग तय है। कुलदीप ने 2022 से लेकर अब तक 21 वनडे में 34 विकेट लिए हैं। छह रन देकर चार विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है।
मोहम्मद शमी
शमी वर्ल्ड कप टीम में भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाज होंगे। भारतीय पिचों पर अगर रिवर्स स्विंग मिलती है तो शमी कहर बनकर टूट सकते हैं। इसके अलावा शुरुआती ओवरों में उनकी सीम गेंदबाजी भी टीम के काम आ सकती है। शमी अपने अनुभव से बाकी भारतीय गेंदबाजों की भी मदद कर सकते हैं। 2022 से लेकर अब तक शमी ने 12 वनडे में 15 विकेट लिए हैं। इस दौरान 17 रन देकर तीन विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है।
मोहम्मद सिराज
सिराज का अग्रेशन टीम इंडिया के काफी काम आ सकता है। अपना दिन होने पर सिराज किसी भी बैटिंग लाइन अप को उधेड़ सकते हैं। 2022 से लेकर अब तक सिराज ने भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने इस दौरान 25 वनडे में 46 विकेट लिए हैं। 32 रन देकर चार विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है।
More Stories
‘BIGG BOSS 18’ में हिना खान की धमाकेदार वापसी! कीमोथेरेपी के बाद TV पर पहली बार आएंगी नजर
पहले टेस्ट में केएल राहुल के विकेट पर मचा बवाल, ऑस्ट्रेलिया पर लगा बेइमानी का आरोप
महाराष्ट्र में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स की सुगबुगाहट, कांग्रेस को सता रहा पार्टी में फूट का डर
150 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन देखकर भड़क गए सुनील गावस्कर; कह बड़ी बात
शादी से दो दिन पहले फंदे से लटका मिला कपल, लड़के के परिवार ने लगाया ये आरोप
अरविंद केजरीवाल ने ‘रेवड़ी पर चर्चा’ कैंपेन को किया लॉन्च, कहा- ‘पीएम मोदी ने कई बार कहा है कि…