नजफगढ मैट्रो न्यूज/बागपत/- बागपत जनपद में आईजी आलोक सिंह ने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर विवाद में फैसला कभी भी आ सकता है। इससे पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए जाएं। मिश्रित आबादी में बैठकें कर लोगों से बातचीत करें। शहर और गांवों में फ्लैग मार्च निकालकर शांति की अपील करें। जनपद में कोई हिंसक घटना हुई, तो संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जनपद के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आईजी आलोक सिंह ने पुलिस लाइन का दौरा किया। यहां आवासीय परिसर की साफ-सफाई, बिजली फिटिंग, नालियों की व्यवस्था, भवन का रखरखाव, सब्सिडी कैंटीन, महिला बैरक, चिल्ड्रन पार्क और अन्य शाखाओं में अभिलेखों की जांच की। गंदगी देखकर नाराजगी जताई। शाखा प्रभारियों को कमियों में सुधार के कड़े निर्देश दिए। इसके बाद राजपत्रित अधिकारियों की पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी हुई। इसमें जनपद में अपराधों की रोकथाम, महत्वपूर्ण अपराध, हत्या, डकैती, लूट, महिला संबंधी अपराध, बलात्कार, छेड़छाड़, पंजीकृत गैंग के विरुद्ध कार्रवाई की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।यह भी पढ़ेंरू ड्यूटी पर शराब के नशे में घूम रहा था हेड कांस्टेबल, अचानक पड़ी एसपी की नजर, किया निलंबित
आईजी ने कहा कि अगले महीने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर फैसला आ सकता है। पुलिस इसके लिए अभी से तैयारी शुरू करे। फैसले के बाद यदि कोई हिंसक घटना हुई तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अवैध शराब और पशु तस्करी को रोका जाए। शराब माफियाओं के गैंग चिन्हित कर कार्रवाई करें। जेल में बंद बड़े अपराधियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये न्यायालय में पेशी कराई जाए। इस मौके पर एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव, एएसपी अनिल कुमार सिंह, सीओ सिटी ओमपाल सिंह, सीओ खेकड़ा दिलीप सिंह, सीओ बड़ौत रामानंद कुशवाह, सीओ अनुज चैधरी आदि उपस्थित रहे।
पुलिस लाइन सभागार में समन्वय गोष्ठी हुई। डीएम शकुंतला गौतम, एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव, एएसपी अनिल कुमार सिंह, एडीएम अमित कुमार, सीओ, संयुक्त निदेशक अभियोजन, एसपीओ, डीजीसी (क्रिमिनल), जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, एआरटीओ, जिला प्रभागीय निदेशक वाणिकी, खनन अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत ने भाग लिया गया। बैठक में उत्तर प्रदेश शासन की प्राथमिकताओं एवं प्रचलित योजनाओं और अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्थाओं से संबंधित की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गई। आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
More Stories
योगी आदित्यनाथ का बयान: अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद पर और सनातन धर्म का सम्मान
भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सुशासन सप्ताह का शुभारम्भ
अखिलेश यादव की ‘एक देश-एक चुनाव’ पर अपील: लोकतंत्र बचाने की सख्त चेतावनी
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए परियोजनाओं का उद्घाटन किया
कानपुर: एसीपी मोहसिन खान पर IIT कानपुर की छात्रा ने लगाया रेप का आरोप, जांच शुरू
समाजवादी पार्टी (सपा) ने INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जताई, ममता बनर्जी को समर्थन