नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नॉर्थ जिला की जगुआर हाईवे पेट्रोल टीम 2 व 3 ने दो अलग-अलग मामलों में एक नाबालिग समेत 3 वाहन चोरों का 4 किलोमीटर व एक किलोमीटर पीछा कर गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
इस संबंध में नॉर्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि जिला की जगुआर टीम 2 और 3 जब आईएसबीटी निगम बोध घाट पर गश्त कर रही थी तो टीम के हवलदार दिलीप सिंह, सिपाही सुरेश, गौरव, लक्ष्मण व वीरेन्द्र ने आईएसबीटी निगम बोध घाट की तरफ से तेज गति से अपाचे बाईक पर दो लोगों को आते देखा तो रिंग रोड़ से आयरन गेट की तरफ तेजी से जा रहे थे। टीम ने उन्हे रूकने का इशारा किया तो दोनो रूकने की बजाये गति बढ़ाकर भागने की कोशिश करने लगे। टीम ने तुरंत उनका चार किलोमीटर तक पीछा कर उन्हे पकड़ लिया। पुलिस ने जब बाईक की जांच की तो वो चोरी की निकली। पुलिस ने आरोपियो ंकी पहचान मो. जैद, पुत्र मो. अजफल, निवासी चौहान बांगर, सीलमपुर, दिल्ली (पहले पीएस की स्नैचिंग के मामले में शामिल पाया गया) व मो. अमन पुत्र मो. आरिफ, निवासी चौहान बांगर सीलमपुर, दिल्ली (पहले पीएस की स्नैचिंग के मामले में शामिल पाया गया)। टीम ने आगे की कार्यवाही के लिए मामला पीएस कोतवाली को सौंप दिया है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को चोरी की बाईक के साथ पकड़ा है। टीम 3 के एएसआई वीरेन्द्र, सिपाही पंकज व दिनेश के साथ गश्त कर रहे थे। तभी बुराड़ी की तरफ से आकर रिंग रोड़ से वजीराबाद की तरफ तेजी से एक बाईक जा रही थी। टीम ने उसे रूकने का इशारा किया तो वो रूकने की बजाये तेज गति कर भागने लगा तो पुलिस टीम ने उसका एक किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ लिया। जांच में बाईक चोरी की पाई गई। जिसपर टीम ने आरोपी को वजीराबाद थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग था और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने जो केटीएम बाईक चोरी की थी वह पीएस साकेत क्षेत्र से चुराई गई थी।
-दोनो आरोपियों से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, चार किलोमीटर व एक किलोमीटर पीछा कर किया गिरफ्तार
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी