नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को बहादुरगढ़ सिटी एरिया में आपसी विवाद की रंजिश को लेकर हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में ततपरता से कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। आरोपी द्वारा बीती 03 दिसंबर को बहादुरगढ़ सिटी एरिया में एक व्यक्ति की मारपीट करके हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। हत्या की वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी मौका से फरार हो गए थे।
हत्या की उपरोक्त वारदात की शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। हत्या के उपरोक्त मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए मामले के वांछित एक आरोपी को थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक विजय कुमार की टीम द्वारा बहादुरगढ़ के एरिया से काबू करने में सफलता हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस को बॉम्बे वाली गली बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति की मारपीट में लगी चोटों के कारण मौत होने के संबंध में सूचना मिली थी। सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक के भाई महेन्द्र कुमार द्वारा दी गई शिकायत पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि हत्या के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा मामले पर गहनता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार व डीएसपी बहादुरगढ़ पवन कुमार के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए मामले के वांछित एक आरोपी को काबू किया गया। थाना की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए हत्या की उपरोक्त वारदात के वांछित आरोपी को बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान सुरेंद्र निवासी बॉम्बे वाली गली बहादुरगढ़ जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में मारपीट करके हत्या की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
More Stories
दिल्ली-NCR में प्रदूषण बढ़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेप 4 के प्रतिबंध को 2 दिसंबर तक बढ़ाया
दिल्ली में प्रदूषण के साथ घना कोहरा बनी आफत, IMD ने बताया अन्य राज्यों के मौसम का हाल
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!
दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण का कहर, सांस लेना हुआ मुश्किल
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती: कमीशन को फटकार, 3 अक्टूबर को सुनवाई
दिल्ली-NCR में अचानक बदला मौसम, तेज हवा और बारिश से सड़कें जाम, कल के लिए अलर्ट जारी