
अनूप कुमार सैनी/रोहतक/नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- राज्य पुनर्वास, प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, रोहतक (सिरतार) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित की गई। संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर ए.डी. पासवान ने बताया कि 9 से 12 वर्ष के मानसिक दिव्यांग लडक़ों की 50 मीटर की ग्रुप रेस में रजत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि अंकित व चांद क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार से 12 से 15 वर्ष के ग्रुप की 50 मीटर की रेस में विशाल ने प्रथम, मयंक ने द्वितीय व जय राठी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के ग्रुप की 50 मीटर की रेस में तनुज, साहिल व सिद्धार्थ को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। इसी प्रकार 12 से 15 वर्ष के लड़कों की शॉट पुट गतिविधि में विशाल को प्रथम, मयंक को द्वितीय तथा अंकित को तृतीय स्थान मिला। शॉट पुट खेल में 15 से 18 वर्ष के लडक़ों में कुणाल प्रथम स्थान पर रहा जबकि मनीष को द्वितीय व पार्थिव को तीसरा स्थान मिला। उन्होंने बताया कि सॉफ्ट थ्रो बॉल में ललित प्रथम स्थान पर रहा। आशु को दूसरा स्थान मिला और ललित तीसरे स्थान पर रहा। पासवान ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ रोहतक मंडल के आयुक्त डॉ. डी. सुरेश ने किया था। उन्होंने बताया कि शुभारंभ अवसर पर मानसिक दिव्यांग बच्चों की 25 मीटर, 50 मीटर व 100 मीटर की दौड़ आयोजित की गई थी। 25 मीटर की रेस में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले तनुज, साहिल व सिद्धार्थ को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी. सुरेश ने मेडल पहना कर उन्हें सम्मानित किया था। इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल ने संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर प्रसाद गोदारा, जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव देवेंद्र चहल, संस्थान के प्राचार्य ए डी पासवान, प्रशासनिक अधिकारी शिक्षा डॉ. केके मलिक, क्लिनिकल साईकोलोजिस्ट डॉ. मुकेश कुमार, रामफल शर्मा, ओम प्रकाश, मीनाक्षी, सीमा, बबीता, राखी, हरिओम आदि मौजूद रहे।
More Stories
ईडब्ल्यूएस कोटे में दाखिले को लेकर पब्लिक स्कूलों की मनमानी रूके- पंचायत संघ
ई-टेंडरिंग पर सीएम खट्टर की प्रेस कांफ्रेस, किये कई ऐलान
हरियाणा में आर-पार की लड़ाई के मूढ में कांग्रेस, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान तेज
रोहतक में ब्लाइंड मर्डर, नाले में मिला शव
हरियाणा में ई-टेंडरिंग पर सीएम-सरपंच आमने-सामने, नाराज सरपंच आंदोलन करेंगे तेज
एचपीएस हितेश यादव बने सीएम के एडीसी टूर,