नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/अमेरिका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजो को लेकर देश में गर्मागर्मी बनी हुई है. एक ओर बाइडेन ने बढ़त बना कर 264 पर पहुंच गये है तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप अभी 214 पर है। जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा, स्टोप द काउंट, जिस पर 17 साल की ग्रेटा थनबर्ग ने प्रतिक्रिया करते हुए ट्रंप से ठीक उन्हीं शब्दों का इस्तेमाल कर बदला लिया। दरअसल, साल 2019 में ग्रेटा को अमेरिका मैग्जीन टाइम ने पर्सन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया था, जिस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन पर ट्वीट कर मजाक उड़ाया था। ठीक 11 महीने बाद उन्हीं के अंदाज में मजाक उड़ाते हुए थनबर्ग ने कहा- चिल डोनाल्ड चिल। आपको बता दें कि ग्रेटा के इस ट्वीट पर काफी रीएकशन देखने को भी मिल रहे हैं।
आपको बता दें, ग्रेटो ने ठीक इन्हीं शब्दों का इस्तेमाल किया जो ट्रंप ने उनके लिये पिछले साल किया था। ट्रंप ने ट्वीट किया था, इतना हास्यास्पद। ग्रेटो को अपने एंगर मैनेजमेंट पर काम करना चाहिए। फिर किसी अपने दोस्त के साथ पुराने जमाने की फिल्म देखनी चाहिए, चिल ग्रेटो चिल।
जिसके बाद ग्रेटा ने अपने इस ट्वीट से करीब 11 महीने बाद ग्रेटा ने ठीक उसी तरह अपना बदला ले लिया। चुनावों में आकड़ों के सामने आने का बाद ट्रंप ने ट्वीट किया स्टोप द काउंट, जिस पर ग्रेटो ने ट्वीट किया, इतना हास्यास्पद. ट्रंप के अपने एंगर मैनेजमेंट पर काम करना चाहिए। फिर अपने किसी दोस्त के साथ पुराने जमाने की फिल्म देखने जाना चाहिए, चिल डोनाल्ड चिल।
More Stories
सर्दियों में ठंडे पानी से नहाना: फायदे और नुकसान
लोकसभा में संविधान पर चर्चा का दूसरा दिन: राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर किया हमला
ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश से प्रभावित, ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को होगा नुकसान
शंभू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन तेज, पुलिस ने की लाठीचार्ज और इंटरनेट बंदी के आदेश
OpenAI के पूर्व रिसर्चर सुचीर बालाजी की संदिग्ध मौत, कंपनी पर गंभीर आरोप
संविधान के 75 साल: लोकसभा में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज, इमरजेंसी का किया जिक्र