नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- सदर बाजार पुलिस ने मोबाईल लूट की वारदात के चंद घंटों में ही आरोपी को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी सदर बाजार थाने का बीसी है और उसके पकड़ में आने से पुलिस ने क्षेत्र में पांच चोरी की वारदातों को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपी से मोबाईल फोन व 2500 रूपये बरामद कर लिये हैं।
इस संबंध मंे जानकारी देते हुए नार्थ जिला डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि 9 अगस्त को नाला रोड़ पर निशिकांत खतरी से एक युवक ने लूटपाट की थी जब वह कल्ब के काम से सामान खरीदने जा रहा था। इस वारदात में आरोपी शिकायतकर्ता से उसका मोबाईल फोन व रूपये लेकर फरार हो गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह होश में आया तो उसने देखा की उसका फोन व पैसे गायब है तो वह सदर बाजार थाने पंहुचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई। उसी समय सिपाही रोहताश शिकायतकर्ता को साथ लेकर मौके पर पंहुचा और आरोपी की तलाश आरंभ की। और जब वह उसे ढूंढते हुए ग्रीन मार्केट के समीप पंहुचे तो शिकायतकर्ता ने आरोपी को पहचान लिया। सिपाही रोहताश ने जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा लेकिन सिपाही ने उसका पीछा कर उसे दबौच लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से सैम्संग का ए-50 मोबाईल व 2500 रूपये बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी की पहचान हनी उर्फ किल्ला पुत्र राज कुमार निवासी सदर बाजार दिल्ली के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी से अभी तक पुलिस 5 मामले सुलझे है।
More Stories
देशभर में मौसम का मिजाज बदला, दक्षिण भारत में भारी बारिश और उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट
शंभू बॉर्डर पर डटे प्रदर्शनकारी किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया
देशहित में सकारात्मक कार्य करने वाले सभी देशभक्त हैं- आरजेएस पीबीएच वेबिनार
दिल्ली में ठंड बढ़ी, शीतलहर और कोहरे के साथ सर्दी की शुरुआत, AQI में भी सुधार
“बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने मुंबई, जयपुर और गुड़गांव में मचाई धूम, धावकों ने जीते कई पुरस्कार”
विश्व कल्याण के लिए इस्कॉन द्वारका में गीता जयंती यज्ञ महोत्सव