
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नार्थ पुलिस जिले में अपने टारगेट को बेहोशी की दवा सुंघाकर लूटने वाले दो संदिग्ध चोरों को सराय रोहिल्ला पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों से एक चोरी की टाटा ऐस टेंपो, एक मोबाईल फोन, 4 कार्टन जूते और वारदात में शामिल एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
इस संबंध में डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि प्रधान नगर बुरारी के रहने वाले देवेन्द्र ने एक शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह अपने टाटा ऐस टेंपों में जुते लेकर इंद्रलोक से सबोली की तरफ जा रहा था तो टपकना पुल के पास गाड़ी रोककर वह पेशाब करने चला गया लेकिन जब वापिस आया तो देखा की एक व्यक्ति उसके टेंपों को लेकर जा रहा है। जबकि दूसरा व्यक्ति पीले रंग की मोटरसाइकिल पर उसके साथ जा रहा है। उसने शोर भी मचाया और टेंपों का पीछा भी किया लेकिन चोर उसके टेंपो को लेकर भाग गये। जिसमें उसका फोन भी टेंपों में ही था। इस संबंध मंे एसएचओ लोकेन्द्र सिंह ने संज्ञान लेते हुए एसआई पुष्पेन्द्र पीपी इंद्रलोक, एएसआई अशोक, हवलदार सुरेन्द्र और सिपाही मनरूप की एक टीम बनाई और उन्हे आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने शिकायतकर्ता के अनुसार क्षेत्र के सीसीटीवी व खबरियों से पूछताछ की उनकी इस जांच ने जल्द ही परिणाम दिया और दोनो आरोपी सरकारी स्कूल आनन्द नगर इंद्रलोक में पकड़े गये जब वह किसी वारदात के लिए उसी मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। पुलिस ने दोनो आरोपी मनीष पुत्र शिव राम निवासी शेरपुर गांव खजूरी खास दिल्ली व गगनदीप पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी वेस्ट कमल विहार, करावल नगर दिल्ली को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीष पर पहले से ही दो लूट व चोरी के मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों को भी सुलझाया जा सके।
More Stories
‘इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं’, RBI का बयान
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली नियमित जमानत,दी है
एक्शन मोड में दिल्ली CM रेखा गुप्ता, अचानक पहुंचीं शालीमार बाग के स्कूल, अधिकारियों को दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व खुरई से वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने लोकायुक्त में की शिकायत दर्ज
पंचायत संघ ने बजट सुझाव पर दिल्ली देहात गांवों के मुद्दे तय किए: पंचायत संघ प्रमुख