
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कई वर्षों से सिपाही अमित कुमार की विधवा को सरकारी सुविधाये व विभागिय सुविधाये नही मिल पाने को लेकर कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा इस संबंध में डीजी सीआरपीएफ से मुलाकात कर उन्हे इस मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग की थी ताकि एक सिपाही के बच्चों को उनका हक मिल सके। इस पर डीजी सीआपीएफ ने एसोसिएशन की मांग को मानते हुए विभाग को सिपाही अमित कुमार की विधवा को सभी सरकारी व विभागिय सुविधाये उपलब्ध कराने का आदेश दिया है जिसपर एसोसिएशन ने उनका आभार व्यक्त किया है।
यहां बता दें कि सिपाही अमित कुमार झा 129 बटालियन सीआरपीएफ जोकि सेवा के दौरान वॉलीबॉल खेलते वक्त अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई जिसे ईलाज के लिए 2016 में गोहाटी मैडीकल कॉलेज भर्ती कराया गई लेकिन इसी बीच उसकी मौत हो गई थी। दुःख की बात यह है कि विभागीय भूल के चलते उपरोक्त सिपाही का पोस्ट मार्टम नहीं हो पाया था जिसकी वजह से स्वर्गीय सिपाही की पत्नी को विभाग के द्वारा मिलने वाली अनुग्रह राशि व अन्य कई तरह की भलाई संबंधित योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ा जिसमें बैंक से पीएमएसपी एकाउंट के तहत मिलने वाले पैंशन फायदे भी शामिल है। याद रहे कि सोशल मीडिया में पिछले दिनों स्वर्गीय सिपाही अमित कुमार झा की पत्नी कुमारी चंचला का विडियो वायरल हुआ था जिसमें उसने मदद की गुहार लगाई गई थी।
कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए डीजी सीआरपीएफ से विधवा की मदद की गुहार लगाई थी। इस संबंध में महासचिव रणबीर सिंह ने स्वर्गीय सिपाही अमित कुमार झा के मसलें व अन्य फोर्स वैलफेयर संबंधित भलाई मुद्दों को डॉ आनन्द प्रकाश माहेश्वरी डीजी सीआरपीएफ से प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात कर संज्ञान में लाया गया और इससे पहले भी उपरोक्त विषय को लेकर कमांडेंट 129 ओर 5 सिग्नल बटालियन से बातचीत कर समाधान की कोशिश की गई, जिसका परिणाम यह हुआ कि अब सिपाही की मौत को ड्युटी पर दिखाया गया जिससे मृतक सिपाही की विधवा को विशेष वित्तिय सहायता का फायदा मिलेगा। इस देर से आए न्याय के लिए कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन डीजी सीआरपीएफ का शुक्रिया अदा किया।
More Stories
द्वारका पुलिस ने 10 विदेशियों को निर्वासन के लिए भेजा
पीओ एवं जेल बेल सेल, द्वारका टीम ने एक सेंधमार को किया गिरफ्तार
द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने पकड़ी 10 हजार क्वार्टर अवैध शराब
फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम ने मनाया होली का मिलन समारोह
फिट इंडिया कार्निवल 2025 का भव्य शुभारंभ
बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन