नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कई वर्षों से सिपाही अमित कुमार की विधवा को सरकारी सुविधाये व विभागिय सुविधाये नही मिल पाने को लेकर कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा इस संबंध में डीजी सीआरपीएफ से मुलाकात कर उन्हे इस मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग की थी ताकि एक सिपाही के बच्चों को उनका हक मिल सके। इस पर डीजी सीआपीएफ ने एसोसिएशन की मांग को मानते हुए विभाग को सिपाही अमित कुमार की विधवा को सभी सरकारी व विभागिय सुविधाये उपलब्ध कराने का आदेश दिया है जिसपर एसोसिएशन ने उनका आभार व्यक्त किया है।
यहां बता दें कि सिपाही अमित कुमार झा 129 बटालियन सीआरपीएफ जोकि सेवा के दौरान वॉलीबॉल खेलते वक्त अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई जिसे ईलाज के लिए 2016 में गोहाटी मैडीकल कॉलेज भर्ती कराया गई लेकिन इसी बीच उसकी मौत हो गई थी। दुःख की बात यह है कि विभागीय भूल के चलते उपरोक्त सिपाही का पोस्ट मार्टम नहीं हो पाया था जिसकी वजह से स्वर्गीय सिपाही की पत्नी को विभाग के द्वारा मिलने वाली अनुग्रह राशि व अन्य कई तरह की भलाई संबंधित योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ा जिसमें बैंक से पीएमएसपी एकाउंट के तहत मिलने वाले पैंशन फायदे भी शामिल है। याद रहे कि सोशल मीडिया में पिछले दिनों स्वर्गीय सिपाही अमित कुमार झा की पत्नी कुमारी चंचला का विडियो वायरल हुआ था जिसमें उसने मदद की गुहार लगाई गई थी।
कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए डीजी सीआरपीएफ से विधवा की मदद की गुहार लगाई थी। इस संबंध में महासचिव रणबीर सिंह ने स्वर्गीय सिपाही अमित कुमार झा के मसलें व अन्य फोर्स वैलफेयर संबंधित भलाई मुद्दों को डॉ आनन्द प्रकाश माहेश्वरी डीजी सीआरपीएफ से प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात कर संज्ञान में लाया गया और इससे पहले भी उपरोक्त विषय को लेकर कमांडेंट 129 ओर 5 सिग्नल बटालियन से बातचीत कर समाधान की कोशिश की गई, जिसका परिणाम यह हुआ कि अब सिपाही की मौत को ड्युटी पर दिखाया गया जिससे मृतक सिपाही की विधवा को विशेष वित्तिय सहायता का फायदा मिलेगा। इस देर से आए न्याय के लिए कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन डीजी सीआरपीएफ का शुक्रिया अदा किया।
More Stories
दिल्ली शराब घोटाले में नई चार्जशीट: अरविंद केजरीवाल पर मुख्य साजिशकर्ता का आरोप, तिहाड़ जेल में जमानत के लिए लंबा इंतजार
अमित शाह का जोरदार हमला: कांग्रेस और एनसी पर भ्रष्टाचार और आतंकवाद का आरोप, जम्मू-कश्मीर के विकास का दावा
The Deadly Deluge of Despair in KIRARI
केंद्र ने दिल्ली में एलजी की बढ़ाई शक्तियांः केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका
विश्व साक्षरता दिवस पर विशेष संपादकीयः नजफगढ़ में साक्षरता की चुनौतियाँ और संभावनाएँ
नजफगढ़ में हादसाः तुड़े की ट्रॉली के नीचे दबकर एमसीडी कर्मी की मौत