नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बंगाल/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पश्चिमी बंगाल में अभी तक भाजपा को चुनावों में बड़ा फायदा मिलने का आकलन तो मिल रहा था लेकिन फिर भी सर्वे सत्ता टीएमसी को ही जाने का बताया जा रहा था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बंगाल में भाजपा बड़े उल्टफेर की तैयारी में जुट गई है और जिस तरह से टीएमसी में भगदड़ मची है उससे यही लगता हे कि भाजपा कुछ बड़ा करने की तैयारी में है। बुधवार को मंत्री बच्चू हंसदा समेत दो और विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। बच्चू हंसदा के अलावा तेहट्टा से विधायक गौरीशंकर दत्ता ने भी दल बदल लिया है। ये दोनों टिकट काटे जाने से नाराज थे। उधर, बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री राजश्री राजबंशी और अभिनेता बोनी सेनगुप्ता ने भी बीजेपी का झंडा उठा लिया है। जिसे देखकर यह इंकार नही किया जा सकता कि बंगाल मंे तेजी से भाजपा के पक्ष में समीकरण बन रहे है।
इससे पहले सोमवार को भी टीएमसी के पांच विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे। टीएमसी विधायक सोनाली गुहा, दीपेंदु बिस्वास, रबींद्रनाथ भट्टाचार्य, जातू लाहिरी और सितल कुमार सरदार ने 8 मार्च को बीजेपी की सदस्यता ली। इनके अलावा टिकट देकर छीन लिए जाने से आहत सरला मुर्मू ने भी कुछ घंटों के भीतर ही भगवा दल में शामिल होकर टीएमसी को झटका दिया था।
ममता कैबिनेट में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी, राजीब बनर्जी सहित कई बड़े नेता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं और अब तृणमूल कांग्रेस से सत्ता छीनने को जोर लगा रहे हैं। ममता बनर्जी ने पार्टी के 291 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने दो दर्जन से अधिक मौजूदा विधायकों और कई मंत्रियों को भी टिकट नहीं दिया है। इनमें से कई अब बागी हो चुके हैं।
- मंत्री बच्चू हंसदा समेत दो और विधायक बीजेपी में शामिल, अभिनेत्री राजश्री राजबंशी ने भी उठाया पार्टी का झंडा
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी