नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच करने के लिए विदेशों से मंगाई की रैपिड किट्स के खिलाफ कई राज्यों ने अपनी आवाज उठाई है जिसे देखते हुए स्वास्थ्यमंत्री डा. हर्षवर्धन ने आज राज्यों की शिकायत पर रैपिड टेस्ट पर रोक लगा दी। उन्होने कहा कि अब इन किट्स की जांच के बाद ही आगे काम शुरू किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होने कहा कि देश कोरोना पर कंट्रोल की स्थिति में पंहुच गया है।
कोरोना की जांच में इस्तेमाल होने वाली रैपिड किट्स के खिलाफ लगातार उठ रही राज्यों की आवाज पर डा़ हर्षवर्धन ने कहा कि हमने रैपिड किट्स मामले की जांच कराने के आदेश दे दिये है और अगर ये किट्स वास्तव में गुणवत्ता पर खरी नही उतरी तो इन्हे वापिस कर दिया जायेगा फिर ये चाहे चाईना से आई हो या फिर किसी और देश से। उन्होने कहा कि अभी तक हमने इन किट्स के पैसे भी नही दिये है। जिसकारण इन्हे वापिस करने में कोई दिक्कत नही होगी। उन्होने बताया कि वीरवार को उनकी वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये कई देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बात हुई है इसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन फोरम की तरफ से यह आयोजन किया गया था। उन्होने कहा कि डब्ल्यूएचओं में यह तय हुआ कि यह जांच कोरोना सर्वे के हिसाब से सही है और इसी जांच से हम सही आंकलन लगा पायेंगे। इसके लिए आईसीएमआर जल्द अपनी गाईड लांईस जारी करेगा। जिसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर उन्होने एक बड़ी व सुखद बात भी कहीं। उन्होने कहा कि हम अभी तक कोरोना की स्टेज तीन में नही पंहुचे है और हम देश में कोरोना पर कंट्रोल की स्थिति में है। इस बात का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी हाल ही के सर्वे के अनुसार देश में कोरोना मामलों में 3 से 4 प्रतिशत की कमी आई है। साथ ही उन्होने बताया कि देश में करीब 350 लैबों में कोरोना टेस्ट की जांच चल रही है और अभी तक पांच लाख लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। इसके अलावा उन्होने कहा कि देश में चिकित्सकों व सुरक्षाकर्मियों पर हो रही हिंसक वारदातो पर अब नये कानून के तहत उन्हे सुरक्षा मिलेगी। लोगों को कम से कम अपना बर्ताव ठीक रखना चाहिए। साथ ही उन्होने कहा कि देशवासी लाॅक डाउन का देश के प्रति अपनी स्वयं की जिम्मेदारी समझते हुए सहयोग करें।
More Stories
हरियाणा में रोड़ शो में बोले केजरीवाल आप के बिना नहीं बनेगी किसी की सरकार
फॉर सेल इन हरियाणा मार्का के 2550 क्वार्टर किए जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
विश्व नदी दिवस पर विशेष – नदियां हैं तो जल है, जल है तो कल है
गुड़गांव हाफ मैराथन में लगातार बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का दबदबा कायम
“कृषि पर्यटन एवं एकीकृत कृषि प्रणाली“ पर कृविके उजवा ने किया व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन
आज से भारत में शुरू होगी आईफोन-16 सीरीज की बिक्री, 67,500 रुपये तक का ऑफर उपलब्ध!