नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- लाॅक डाउन के तहत नजफगढ़ में लगातार गरीबों व जरूरतमंदों को भंडारा लगाकर भोजन खिला रही नजफगढ़ पुलिस अब क्षेत्र में अपराघियों पर भी भारी पड़ रही है। नजफगढ़ पुलिस ने सात दिन में करीब 7 बदमाशों, चोरों, लुटेरों, स्नेचरों व वाहन चोरों को सलाखों के पीछे पंहुचाया है। नजफगढ़ पुलिस की इस कामयाबी पर द्वारका पुलिस उपायुक्त एंटो अलफोंस ने भी पुलिस की इस कार्यवाही की प्रंशसा की है। पुलिस न आरोपियों से भारी मात्रा में चोरी के सामान सहित नगदी, वाहन, फोन व अवैध हथियार बरामद किये हैं।
अपने भंडारें को लेकर पूरे देश में ख्याती प्राप्त कर चुकी नजफगढ़ पुलिस अब अपराधियों को पकड़ने के काम में भी झंडे गाड़ रही है। नजफगढ़ पुलिस ने सिलसिलेवार कार्यवाही करते हुए कई अपराधियों को सलाखों के पीछे पंहुचाया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि नजफगढ़ पुलिस एसीपी विजय सिंह यादव व एसएचओ सुनील कुमार मित्तल की निगरानी व निर्देशन में अच्छा काम कर रही है।
अगर सिलसिलेवार देखें तो नजफगढ़ पुलिस ने……
– 20 मई को एक वाहन चोर रोहित पुत्र रामधारी को पकड़ा था और उससे एक चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की थी।
-21 मई को दो लुटेरे अमन पुत्र राजेन्द्र तथा अक्षय पुत्र राम प्रताप को चोरी की रकम व बटनदार चाकु के साथ पकड़ा था और लूट के दो मामले सुलझाये थे।
-22 मई को पुलिस ने एक वाहन चोर साहिल उर्फ अन्नु पुत्र अखिल अहमद को एक चोरी की स्कूटी व मोबाईल फोन के साथ पकड़ा था और एक मामला सुलझाया था।
-23 मई कों नजफगढ़ पुलिस ने एक कुख्यात लुटेरे को पकडा था। जिसकी पहचान अमन पुत्र कशमीर सिंह के रूप में हुई थी। पुलिस ने आरोपी से एक देसी पिस्टल व चोरी की एक बाईक बरामद की थी। इसके साथ ही पुलिस ने एक लूट का व एक चोरी का मामला सुलझाने का दावा किया था।
– 25 मई को पुलिस ने एक कुख्यात वाहन चोर प्रवीण उर्फ कन्हैया पुत्र अवधेश मिश्रा निवासी रघुबीर एंक्लेव नजफगढ़ को एक चोरी की मोटर साईकिल व बटनदार चाकु के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने लूट, वाहन चोरी, स्नैचिंग के 6 मामले सुलझाने का दावा किया है। ये सभी मामले थाना नजफगढ़, डाबड़ी, उत्तमनगर, मोहन गार्डन, बाबा हरिदास नगर व द्वारका नाॅर्थ थाने के बताये जा रहे है।
डीसीपी ने बताया कि सभी आरोपी आदतन अपराधी है और उनकी अनेकों वारदातों में भागीदारी भी है। उन्होने कहा कि इन गिरफ्तारियों से क्षेत्र में अपराध में काफी कमी आयेगी और अपराधियों में भी पुलिस का खौफ अब पहले से ज्यादा दिखने लगा है। इन अपराधियों के पकड़े जाने से वाहन चोरी, लूट व स्नेचिंग के अनेकों मामले हल हुए है।
More Stories
‘स्त्री 2’ के मेकर्स का ऐलान: ‘स्त्री 2’ की एक टिकट खरीदने पर मिलेगा गजब का ऑफर
बहराइच में नहीं थम रहा ‘लंगड़ा भेड़िया सरदार’ का आतंक: सोते समय महिला पर किया अटैक, हालत गंभीर
सोना-चांदी के दाम में आया जबरदस्त उछाल
माकपा नेता सीताराम येचुरी का हुआ निधन, 73 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
“मदरसों में औपचारिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं…”, एनसीपीसीआर का सुप्रीम कोर्ट में जवाब
संजौली विवाद के बीच मौलवी का पत्र आया सामने, मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की पेशकश