
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मोरिस नगर थाना पुलिस ने डीयू के एक छात्र को चोरी का फोन बेचते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के साथी को भी पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के दो मोबाईल फोन बरामद किये है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
नाॅर्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि 6 दिसंबर को करण चोपड़ा निवासी सीसी कालोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कमला नेहरू रिज के पास जब वह सुबह की सैर कर रहा था तो उसने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी की थी लेकिन जब वह वापिस आया तो उसने देखा की उसकी कार का शीशा टुटा हुआ है और अंदर रखे दो मोबाईल गायब है। उसने इसकी शिकायत मोरिस नगर थाने में की। थाना एसएचओ राजीव शाह ने एसीपी राजेन्द्र सिंह की निर्देशानुसार पीएसआई शंकर, हवलदार रोहताश व सिपाही संदीप की टीम बनाई और उन्हे आरोपी को पकड़ने का निर्देश दिया। टीम ने आरोपी की जानकारी जुटा कर छापा मारी की और उसे मुस्तफाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान आसिफ पुत्र अलीमुद्दीन निवासी मुस्तफाबाद के रूप में की है। पुलिस को पूछताछ के बाद उसके सहयोगी संगम पुत्र सतीश कुमार निवासी पंजाबी बस्ती क्लाक टावर सब्जीमंडी को पकड़ लिया और उससे दूसरा फोन भी बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान पता चला की संगम डीयू यूनिवर्सिटी में बी काॅम का छात्र है। वहीं संगम ने बताया कि वह अपने साथी हर्ष उर्फ जैकी निवासी शौरा कोठी सब्जी मंडी के बारे में पता चला। पुलिस हर्ष को पकड़ने की कोशिश कर रही है। डीसीपी का कहना है कि कई मामलों में पढ़ने वाले छात्रों की अपराधों में संलिप्तता चिंता का विषय बनती जा रही है। पुलिस इस मामले सोचसमझकर काम कर रही है।
More Stories
छावा एल्बम लॉन्च में ए.आर. रहमान ने जोश से भरपूर लाइव प्रस्तुति देकर दर्शकों को चौंकाया।
’जादू तेरी नज़र – डायन का मौसम’ की रहस्यमयी कहानी से उठा पर्दा, स्टार प्लस ने किया भव्य लॉन्च
तू है तो मुझे क्या चाहिए!प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम ना दो
अमेज़ॅन एम.जी.एम स्टूडियोज़,एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव का थिएट्रिकल ट्रेलर जारी,फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में।
महाशिवरात्रि से कितना अलग है शिवरात्रि का त्योहार , जानें इस महापर्व का महत्व
टैरिफ और डिपोर्टेशन के मुद्दे पर ट्रंप को कैसे मनाएंगे PM मोदी? जानें क्या कहता है इतिहास