
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मोहन गार्डन मंे हुई दिन-दहाड़े एक युवती की हत्या का मामला जिला द्वारका की स्पेशल स्टाफ टीम ने मात्र 24 घंटे में सुलझाते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से एक देसी पिस्टल, 3 कारतूस व एक वारदात में शामिल चोरी की मोटर साईकिल बरामद कर ली है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती से एक तरफा प्यार करता था और दोनो टिक-टाक के जरीये एक-दूसरे के संपर्क में आये थे।
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 18 दिसंबर को आरोपी करण ने अपने साथी प्रवीण के साथ मिलकर पीड़िता के घर में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। दिन दहाड़े हुए इस हत्याकांड से पुलिस विभाग में काफी हड़कंव मच गया। पुलिस ने इस मामले को संजीदगी से लेते हुए इसकी जांच स्पेशल स्टाफ को सौंप दी। जिसमें एसीपी विजय सिंह ने इंस्पैक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में एसआई हरिसिंह, बिजेन्द्र, एएसआई जयवीर, हंस कुमार, सिपाही रवि, उपेन्द्र, जगदीश, राजकुमार व अजय को केस सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। टीम ने एसीपी के निर्देशानुसार मामले में कार्यवाही करते हुए दोनो बदमाशों को पकड़ लिया और उनसे एक देसी पिस्टल व एक चोरी की बाईक बरामद कर ली। पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे में इस मामले को सुलझाकर अपनी योग्यता एक बार फिर सिद्ध कर दी। जिसकी डीसीपी श्री मीणा ने भी काफी प्रंशसा की।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला की आरोपी करण पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गांव छोटा फाजिलपुर जिला सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है और सैल्फ फाइनेंस का काम करता है। उसने एक साल तक मानेसर में होंडा शो रूम में भी काम किया। इसी दौरान टिक-टाक के माध्यम से आरोपी पीड़िता के संपर्क में आया और उनकी दोस्ती हो गई तथा दोनो आपस में मिलने लगे। हालांकि आरोपी करण पहले से शादी शुदा था और उसके दो बच्चे भी है लेकिन यह बात उसने पीड़िता से छुपा ली। एक दिन जब लड़की को यह बात पता चल गई तो उसने करण से मिलना व बोलना छोड़ दिया और उससे बात करनी भी बंद कर दी। पीड़िता के घर वाले भी उसके लिये लड़का ढुंढने लग गये लेकिन आरोपी नही चाहता था कि वह किसी दूसरे से शादी करे। लेकिन जब वह नही मानी तो करण ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और इसमें अपने एक सहयोगी प्रवीण की मदद ली। उन्होने छावला थाना क्षेत्र से एक बाइक चुराई और प्रवीण ने एक देसी पिस्टल व कारतूस का प्रबंध किया। दोनो आरोपी 18 दिसंबर को लड़की के घर में घुसे और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी प्रवीण पुत्र सुबे सिंह निवासी गांव नवादा जिला पानीपत हरियाणा एक प्राइवेट नौकरी करता है और बचपन से छोटा फाजिलपुर मंे रहता है। वह 9वीं कक्षा तक पढ़ा है और आरोपी करण का दोस्त है। करण से दोस्ती के चलते वह इस वारदात में शामिल हो गया।
स्पेशल स्टाफ टीम ने सीसीटीवी फुटेज व खबरियों से मिली जानकारी के तहत आरोपियों की तलाश में कई जगह छापेमारी की। फिर टीम को सूचना मिली की आरोपी श्याम कुंज कालोनी गोयला डेयरी में है। पुलिस ने छापा मारकर दोनो को पकड़ लिया। पुलिस ने जब हत्या का कारण पूछा तो आरोपी करण ने बताया कि उसने उससे शादी करने से मना कर दिया था जिसपर उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस इस कामयाबी पर लोगों डीसीपी को बधाई संदेश भी भेजे है। लोगों का कहना है कि पुलिस ने जिसतरह से मात्र 24 घंटे में केस सुलझाकर आम आदमी का भरोसा जीत लिया है।
More Stories
दीप्तानंद कन्या गुरुकुल घिराए मे संभाषण शिविर का सखि! ‘संस्कृतं वद’ के संकल्प से समापन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से बढ़ता हैं कॉन्फिडेंस, पॉजिटिव सोच से आगे बढ़े युवां : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
आरजेएस के पाॅजिटव ब्राॅडकास्ट ऑन ह्वील्स का फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म, नोएडा में लोकार्पण
एमसीडी बजट में आप के मुखिया व मेयर गांवों के लिए रियायतें दें: पंचायत संघ
भाजपा विधायकों में लाखों रुपए देने की होड़, कोई 11 तो कोई 51 लाख रुपए दे रहा
आईओआरडी के सहयोग 20 दिवसीय आरजेएस पीबीएचस दुर्लभ रोग जागरूकता अभियान प्रारंभ हुआ.