
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/देश-विदेश/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना वायरस से जूझ रहे विश्व को इजरायल ने एक अच्छी खबर दी है। इजरायल का दावा है कि उसके बायोलाॅजिकल इंस्टिटयूट ने वैश्विक महामारी बन चूकि कोरोना वायरस की दवा तैयार कर ली है। जिसका सफल परीक्षण भी पूरा हो चुका है। अब इसके पेटेंट व बड़े पैमाने पर उत्पादन की तैयारी चल रही है।
सोमवार को इजरायल के रक्षा मंत्री नफताली बेन्नेट ने यह दावा किया है कि देश के इंस्टिट्यूट ने कोरोनावायरस के इस एंटी डॉट को बनाने में बड़ी सफलता हासिल कर ली है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कोरोनावायरस के वैक्सीन का विकास अब पूरा हो चुका है। उसमें पूरी तरह से सफलता हासिल कर ली गई है और शोधकर्ता इसके पेटेंट और व्यापक पैमाने पर उत्पादन के लिए तैयारी कर रहे हैं। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के अंतर्गत चलने वाले बेहद गोपनीय इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रीसर्च के दौरे के बाद बेन्नेट ने यह ऐलान किया। रक्षा मंत्री के मुताबिक यह एंटीबॉडी मोनोक्लोनल तरीके से कोरोना वायरस पर हमला करती है और बीमार लोगों के शरीर के अंदर ही कोरोना वायरस का खात्मा कर देती है।
अपने बयान में उन्होने कहा कि इसमें पूरी तरह से उनको सफलता प्राप्त हो चुकी है। अब घोषणाकर्ता एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से इस मामले में एक दूसरे से संपर्क करेंगे। बेन्नेट ने कहा, ‘इस शानदार सफलता पर मुझे इंस्टीट्यूट के स्टाफ पर गर्व है।’ रक्षा मंत्री ने अपने बयान में यह नहीं बताया कि क्या इस वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल किया गया है या नहीं। वैसे तो दुनिया भर में कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का काम चल रहा है लेकिन अगर कोरोना वायरस की वैक्सीन इजरायल ने बना ली है, तो भारत को भी इससे बड़ी राहत मिल सकती है। अगर भारत कोरोनावायरस की वैक्सीन का व्यवसाय करता है तो कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या काफी तेजी से घट सकती हैं।
More Stories
खिलाड़ी अपने मैडल एक बार मां यमुना व साहिबी नदी के किनारे लेकर जाएं- पंचायत संघ
पैंशन जयघोष महारैली में जंतर-मंतर पर पूर्व अर्धसैनिकों ने भरी हुंकार
’ऑनर रन-वेटरन्स हाफ मैराथन’ के टाप 3 में आये बहादुरगढ़ रनर्स के 8 धावक, जीते हजारो के इनाम
भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव में तुरूप का इक्का साबित हो सकते है बालकनाथ
करणी सेना चीफ के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने किया जमीन-आसमान एक
ARTICLE 370 : सिर्फ कानूनी नहीं, यह एक आशा की किरण’, पीएम मोदी