• DENTOTO
  • इनफिनिक्स ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स से लैस जीरो 8 आई स्मार्टफोन

    स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

    शिव कुमार यादव

    वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

    संपादक

    भावना शर्मा

    पत्रकार एवं समाजसेवी

    प्रबन्धक

    Birendra Kumar

    बिरेन्द्र कुमार

    सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

    Categories

    August 2025
    M T W T F S S
     123
    45678910
    11121314151617
    18192021222324
    25262728293031
    August 1, 2025

    हर ख़बर पर हमारी पकड़

    इनफिनिक्स ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स से लैस जीरो 8 आई स्मार्टफोन

    नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भारत में ट्रांसिएन समूह ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स के जीरो सीरीज के सबसे ताकतवर स्मार्टफोन इनफिनिक्स जीरो 8 आई को लॉन्च कर दिया है। जीरो 8 आई, प्राइस सेगमेंट में मल्टी-टास्किंग व्यक्तियों के लिए सबसे अच्छा ऑल-राउंडर स्मार्टफोन है।
    इनफिनिक्स जीरो 8आई में 6.85 इंच फुल एचडी़ डिस्प्ले है जिस पर एक ड्यूल पंच-होल डिजाइन मौजूद है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और टच सैंपलिंग रेट180 हर्ट्ज है। यह फोन दो कलर ऑप्शन्स- सिल्वर डायमंड और ब्लैक डाइमंड में आता है।
    फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी 90टी प्रोसेसर है। जीरो 8 आई में 8 जीबी रैम इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। जीरो 8 आई में 256 जीबी तक एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ 3 कार्ड स्लॉट (डुअल नैनो सिम, माइक्रो एसडी) है। यह फोन एक्सओएस बेस्ड एंड्राइड 10 पर काम काम करता है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, जीरो 8 आई में मल्टीफंक्शनल साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, इसके अलावा फेस अनलॉक फीचर भी उपलब्ध है।


    इनफिनिक्स जीरो 8आई में डायमंड शेप्ड में रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।जो 48 एमपी एआई क्वाड रियर कैमरा के साथ आता है, जिसमें 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 119 डिग्री, 2 एमपी डेप्थ सेंसर और एआई लेंस पर भी परफेक्ट वाइड शॉट्स दिए जा सकते हैं। यह सुपर नाइट मोड कम रोशनी की स्थिति में भी उज्ज्वल और कम शोर चित्रों को कैप्चर करने की अनुमति देता है। जीरो 8 आई में एक विशिष्ट अल्ट्रा-स्थिर वीडियो मोड भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा और वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है।
    इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है,जो 33वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह एक बार चार्ज होने पर 49 घंटे तक 4जी टॉक टाइम दे सकता है। इसका सीधा मुकाबल रीयलमी 6 और रेडमी नोट 9 प्रो से होगा।
    जीरो 8 आई मल्टी-डायमेंशनल लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो अत्यधिक बिजली की खपत के बिना कॉल ऑफ ड्यूटी, फ्री फायर या डामर लीजेंड्स आदि जैसे भारी गेम खेलने के लिए डिवाइस के तापमान को 4 डिग्री से 6 डिग्री तक घटा देता है।
    8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है। सेल की शुरुआत फ्लिपकार्ट पर होगी। पहली सेल में इस स्मार्टफोन को कई आकर्षक ऑफर्स के साथ भी खरीदा जा सकता है। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन करने वाले यूजर्स को 1750 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 13,850 रुपये तक का फायदा हो सकता है।

    About Post Author

    Subscribe to get news in your inbox