नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना संकटकाल में भी कांग्रेस व भाजपा के बीच राजनीति बदस्तूर जारी है। पहले उत्तर प्रदेश में मजदूरों को घर पहुंचाने को लेकर प्रियंका गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच तनातनी चली और अब कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक के शिमोगा में एक एफ आई आर दर्ज होने से दोनो पार्टीयों के बीच चल रही तनातनी एक कदम और आगे बढ़ गई है। कर्नाटक के एक वकील ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है। वकील ने सोनिया गांधी पर पीएम केयर फंड पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। ये एफ आई आर 21 मई को दर्ज की गई है। सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हुए ट्वीट को लेकर हुई है। शिकायत प्रवीण केवी नाम के शख्स ने दी है। वह बीजेपी कार्यकर्ता होने के साथ-साथ वकील भी हैं। शिकायत 11 मई को दी गई थी, शिवमोगा पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है।
एफआईआर सोनिया गांधी के साथ-साथ कांग्रेस के कई और नेताओं के खिलाफ भी दर्ज की गई है। बता दे कि आज ही के दिन 21 मई को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सन 1991 में एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी। 21 मई का यह दिन इतिहास में एक दर्दनाक घटना के लिए याद किया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री की 29 वीं पुण्यतिथि पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि.’। वही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने पिता को याद करते हुए लिखा, ‘एक सच्चे देशभक्त, उदार और परोपकारी पिता के पुत्र होने पर मुझे गर्व है। प्रधानमंत्री के रूप में राजीव जी ने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया। अपनी दूरंदेशी से देश के सशक्तीकरण के लिए उन्होंने जरूरी कदम उठाए। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं स्नेह और कृतज्ञता से उन्हें सादर नमन करता हूं।
More Stories
उपभोक्ताओं के सुरक्षित और पौष्टिक भोजन का अधिकार विषय पर आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित
दिल्ली पुलिस ने किसान मार्च के लिए सुरक्षा कड़ी की, धारा 163 लागू
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चांदी तस्करों का गिरोह गिरफ्तार
” काला जठेड़ी गिरोह” के 03 बदमाश गिरफ्तार, द्वारका एंटी-नारकोटिक्स सेल ने रंगदारी सिंडिकेट का किया भंडाफोड़
अवध ओझा की आम आदमी पार्टी में एंट्री, दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं
बांग्लादेश के लिए इस्कॉन द्वारका में शांति एवं प्रार्थना सभा का आयोजन