नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/कोलकाता/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने अज्ञात लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। ममता बनर्जी के आरोपों पर बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री हार से घबरा गई है और उसे देखते हुए अब सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही हैं। भाजपा ने इस मामले की सीबीआई जांच की चुनाव आयोग से मांग भी की है।
ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में कहा कि कुछ लोगों ने पैर कुचलने की कोशिश की है। साजिश के तहत यह हमला किया गया. मुख्यमंत्री के बाएं पैर में चोटें आई है. घटना शाम को उस वक्त घटी जब ममता बनर्जी रियापारा इलाके में एक मंदिर के बाहर खड़ी थीं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी कार के बाहर खड़ी थी जिसका दरवाजा खुला था। मैं वहां मंदिर में प्रार्थना करने जा रही थी। कुछ लोग मेरी कार के पास आए और दरवाजे को धक्का दिया। कार का दरवाजा मेरे पैर में लग गया.’’ बता दें कि मुख्यमंत्री को जेड-प्लस की सुरक्षा प्राप्त है। ममता बनर्जी का वीडियो सामने आया है जिसमें वे बेचैन दिख रही हैं। इसके बाद उनके सहयोगी गाड़ी की आगे वाली सीट से बीच वाली सीट पर बैठाते हुए दिख रहे हैं।
पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, श्श्पश्चिम बंगाल में मैं छह साल से राजनीति कर रहा हूं. ममता बनर्जी जिस प्रकार से सुरक्षा घेरे में रहती हैं. जिस तरह के उनके कार्यकर्ता हैं किसी की हिम्मत नहीं होगी कि उनकी तरफ कोई आंख उठाकर भी देख ले. हमला की बात तो दूर है। अगर वास्तव में ऐसा हुआ है तो मैं चुनाव आयोग से आग्रह करूंगा. इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। हमलावर को कड़ी सजा होनी चाहिए. उन्हें मालूम है कि उनकी जमीन खिसक गई है. सहानुभूति चाहती हैं।
वहीं बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही हैं. नाटक कर रही हैं। हम लोगों का तो कहना है कि यहां कानून-व्यवस्था बहुत खराब है। उनकी सुरक्षा में भारी संख्या में रहती है. कोई भूत नहीं हमला किया होगा, कोई आदमी ही किया होगा. पुलिस ने क्यों नहीं पकड़ा?
बता दें कि आज ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल किया है। इस सीट से उनका मुकाबला पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी से है। नंदीग्राम सीट से वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन ने मीनाक्षी मुखर्जी को उम्मीदवार बनाया है।
-बीजेपी ने चुनाव आयोग से सीबीआई जांच की मांग, सहानुभूति बटोरने की कोशिश का लगाया आरोप
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी