गुरूग्राम में सोमवार से 5 अस्पतालों में 24 घंटे सातों दिन लगाया जाएगा कोविड वैक्सीन

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

October 2024
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
October 7, 2024

हर ख़बर पर हमारी पकड़

गुरूग्राम में सोमवार से 5 अस्पतालों में 24 घंटे सातों दिन लगाया जाएगा कोविड वैक्सीन

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/प्रदीप यादव/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- गुरूग्राम जिला में आने वाले सोमवार 15 मार्च से 5 अस्पतालों में 24’7 कोविड वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा। कोविड वैक्सीनेशन की ऐसी सुविधा शुरू करने वाला गुरूग्राम जिला प्रदेश का पहला जिला होगा। ये अस्पताल है, नागरिक अस्पताल सैक्टर-10, मेदांता द मैडिसिटी, आर्टिमिस, फोर्टिस मैमोरियल अस्पताल तथा मैक्स।
यह निर्णय कोविड रोकथाम के लिए गठित जिला टास्कफोर्स की बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता गुरूग्राम के सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने की। उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। बैठक में बताया गया कि जिला के 22 सरकारी तथा 45 प्राईवेट अस्पतालों में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में सोमवार, मंगलवार, वीरवार और शुक्रवार को कोविड का वैक्सीन लगाया जाता है जबकि प्राईवेट अस्पतालों में सोमवार से लेकर शनिवार तक वैक्सीन लगाया जा रहा है। इन 45 अस्पतालों की सूची में 7 नए प्राईवेट अस्पताल भी जुड़ने जा रहे हैं जिनमें वैक्सीनेशन का कार्य शनिवार से शुरू होगा और इनके प्रतिनिधियों को 12 मार्च शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय में ट्रेनिंग दी जाएगी। वीरवार 11 मार्च को भी महाशिवरात्रि पर्व का राजपत्रित अवकाश होने के बावजूद जिला के सभी 22 सरकारी अस्पतालों तथा मानेसर के मैडियोर अस्पताल को छोड़कर बाकि 44 निजी अस्पतालों में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।
सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने बताया कि वर्तमान में जिला के सरकारी तथा अधिकृत प्राईवेट अस्पतालों में प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 12 मार्च शुक्रवार से जिला के 13 अस्पतालों में सायं 5 से 9 बजे तक की टीकाकरण का साध्यकालीन सत्र भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने बैठक में ही अस्पतालों के प्रतिनिधियों को इस बारे में निर्देश भी दिए। इनमें नागरिक अस्पताल सैक्टर-10, पोलीक्लिनिक सेक्टर-31, मेदांता द मैडिसिटी, आर्टिमिस, फोर्टिस मैमोरियल अस्पताल, मैक्स, नारायणा अस्पताल, पार्क अस्पताल, कल्याणी अस्पताल, सी के बिरला अस्पताल, पारस, सिग्नेचर अस्पताल तथा मैडियोर अस्पताल शामिल हैं।
सिविल सर्जन ने कहा कि महामारी के बिहेवीयर को देखते हुए जिस प्रकार से अब देश में कोविड मरीजों की संख्या बढ रही है उससे लगता है कि हमारे यहां भी पाॅजिटिव पाए जाने वाले केसो की संख्या में बढौत्तरी हो सकती है, इसलिए सभी तैयार रहें। अगर केस बढते हैं तो निजी अस्पतालों में पहले की तरह कोविड मरीजों के लिए आरक्षित बैड की संख्या बढाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायतों का पालन सख्ती से करते रहें और किसी प्रकार की ढिलाई ना बरतें। उन्होंने प्राईवेट अस्पतालों को अपने यहां सैम्पलिंग बढाने के लिए निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का कोविड टेस्ट आप करते हैं, यदि वह पाॅजिटिव आता है तो उसके परिवार के सभी सदस्यों का भी टेस्ट करें ताकि जब हमारी काॅन्टेक्ट टेªसिंग के लिए पहुंचे तो उस समय तक उनके टेस्ट हो चुके हों। उन्होंने यह भी बताया कि सैम्पलिंग केवल उन्हीं व्यक्तियों की करें जिनकी जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड पाॅजिटिव केसो में वृद्धि को देखते हुए जिला में कंटेनमेंट जोन बढाए जा सकते हैं। कंटेनमेंट जोन की पहले की तरह बैरिकेटिंग की जाएगी और उसमे आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियांे से आग्रह किया कि कंटेनमेंट जोन के बाहर पहले की तरह पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाएं। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल का पालन नहीं करने वालों के सख्ती से चालान भी किए जाए।
इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एम पी सिंह ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए हर्ड इम्युनिटी विकसित होनी जरूरी है। वर्तमान में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बिमारियों से पीड़ित व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इनके अलावा, हैल्थ केयर वर्करों तथा फ्रंट लाईन वर्करों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा रही है। इस डोज देने की कार्यवाही की सही रिपोर्टिंग भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कितने व्यक्तियों को टीका लगाया गया उसकी रिपोर्ट गुगल शीट पर सायं 4ः30 बजे तक उनके पास भेजे और अगले दिन के वैक्सीनेशन सत्रों की जानकारी भी सायं 8 बजे तक अवश्य दें। उन्होंने यह भी कहा कि तीसरे चरण का वैक्सीनेशन कार्य एक मार्च से शुरू हुआ था और यदि किसी कारणवश किसी व्यक्ति को टीका लग गया तो उसकी डाटा में एंट्री सुनिश्चित करें अन्यथा जब वह वैक्सीन की दूसरी डोज लेने आएगा तब डाटा में उसकी पहली डोज ही प्रदर्शित होगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कार्य और उसका डाटा दोनो का मिलान सही रहे, यह ध्यान रखें और किसी प्रकार की डुप्लीकेशन ना हो। इसके साथ उन्होंने निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों से यह भी कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि वैक्सीन लगाने की जगह साफ सुथरी हो, लोगांे के लिए पर्याप्त वेटिंग हाॅल हो और टीकाकरण के बाद आब्जर्वेशन रूम हो, जहां पर समय भी नोट किया जाए। इस अवसर पर डा. रामप्रकाश, डा. जयप्रकाश, आईएमए गुरूग्राम के अध्यक्ष डा. एम पी जैन सहित चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox