
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिला पुलिस के बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने सोमवार को एक बदमाश को अवैध शराब के 5 कार्टन के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को इन्द्रा मार्किट से गश्त के दौरान पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे बरामद 5 कार्टन शराब व स्वीफ्ट डिजायर कार को जब्त कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका जिला पुलिस प्रवक्ता संजीव शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सजगता से कार्य कर रही पुलिस अब शराब तस्करों की भी खबर ले रही है। खासकर जिले के सीमांत थाने तो और भी सजगता से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। उन्होने बताया कि सोमवार को बाबा हरिदास नगर पुलिस के एएसआई सतपाल व सिपाही अनिल ईआरवी से इन्द्रा मार्किट में गश्त कर रहे थे तभी उन्हे एक गुप्त सूचना मिली की एक स्वीफ्ट डिजायर कार में एक बदमाश अवैध शराब की तस्करी कर रहा है। जो इस समय इंद्रा मार्किट में है। उन्होने इसकी जानकारी एसीपी नजफगढ़ बिजेन्द्र सिंह व एसएचओ जगतार सिंह को दी। अधिकारियों ने उन्हे दिशा निर्देश देते हुए कार्यवाही करने को कहा। उसी दौरान सूचना के आधार पर ईआरवी टीम को सामने से एक स्वीफ्ट डिजायर कार आती दिखाई दी जो काफी स्पीड में थी। पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया लेकिन वह भागने लगा तो पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। आरोपी की कार की तलाशी लेने पर कार में 5 कार्टन करीब 250 पव्वे अवैध शराब के पाये गये। जिस पर टीम ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोेपी की पहचान विकास पुत्र कपतान सिंह निवासी कबलाना जिला झज्जर हरियाणा के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और 5 कार्टन अवैध शराब तथा स्वीफ्ट डिजायर कार को जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपी से सप्लायरों की जानकारी जुटाने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पर बाबा हरिदास नगर व रानी बाग थाने में ही पहले से फिरौती व अवैध हथियार के दो मामले दर्ज है।
More Stories
राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें – डॉक्टर रामकृष्ण कश्यप
दिल्ली के किसानों को विविधिकरण खेती में पारंगत कर रहा कृषि विज्ञान केंद्र उजवा
मधु विहार में आरडब्ल्यूए के आग्रह पर समस्याऐं सुनने पंहुचे जल बोर्ड के मुख्य अभियंता
दिल्ली के हर जिलें में खुलेगा वन-स्टॉप केंद्र, उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश
अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा मुगल गार्डन, सरकार ने बदला नाम
प्रकृति संदेश यात्रा में 301 कलश व 180 फुट का तिरंगा बनेगा आकर्षण का केंद्र